गजब! ₹6000 से कम में Smart TV, अमेजन सेल की इस डील पर सबकी नजर
Amazon Sale के दौरान ग्राहकों को 24 इंच का Smart TV बड़ी छूट के चलते 6000 रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस टीवी को कॉम्पैक्ट डिजाइन और फुल साइज्ड रिमोट के साथ खरीदा जा सकता है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Summer Days Sale शुरू हो गई है और इस दौरान ढेरों डिवाइसेज पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। आपको कुछ डील्स मिस नहीं करनी चाहिए और ऐसी ही एक डील हम आपके लिए लेकर आए हैं। सेल में ग्राहकों को 6000 रुपये से भी कम कीमत पर Smart TV खरीदने का बड़ा मौका दिया जा रहा है।
खास ऑफर का फायदा Kodak Special Edition Series HD Ready Smart TV पर मिल रहा है। इस टीवी में 24 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है और ढेरों OTT ऐप्स का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। पावरफुल ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए इसमें 20W क्षमता वाले स्पीकर्स दिए गए हैं। इस टीवी को कॉम्पैक्ट प्रीमियम फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है।
ऑफर्स के साथ सस्ता हुआ Smart TV
Kodak Special Edition Series HD Ready Smart LED TV 24SE5002 को सेल के दौरान 5,990 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा अगर ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स की मदद से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 599 रुपये तक का एक्सट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। साथ ही इसे नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प दिया गया है।
ऐसे हैं Kodak Smart TV के फीचर्स
Kodak HD रेडी स्मार्ट टीवी का रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसमें 20W का सराउंड साउंड आउटपुट मिलता है और इसकी A+ ग्रेड DLED पैनल वाली स्क्रीन तेज रोशनी में भी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देती है। यह टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसमें इन-बिल्ट Wi-Fi, Miracast, 512MB RAM और 4GB स्टोरेज दी गई है।
टीवी में SonyLiv, Prime Video, YouTube, Zee5 जैसे पॉपुलर ऐप्स का सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 6 महीने की एक्सेसरीज वारंटी देती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।