Fire Breaks Out in Garbage Pile in Farrukhabad Causing Air Pollution कूड़े के ढेर में लगी आग धुएं से निकलना हुआ मुश्किल, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFire Breaks Out in Garbage Pile in Farrukhabad Causing Air Pollution

कूड़े के ढेर में लगी आग धुएं से निकलना हुआ मुश्किल

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद के रामलीला गड्ढा किनारे कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग से धुआं उठने लगा, जिससे सड़क पर वाहनों को दिक्कत हुई और बस अड्डे तक धुआं पहुंच गया। शहर में कूड़े का सही निस्तारण न होने से समस्या बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 2 May 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
कूड़े के ढेर में लगी आग धुएं से निकलना हुआ मुश्किल

फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर के मुख्य मार्ग स्थित रामलीला गड्ढा किनारे कूड़ा डाला जाता है। इससे यहां कूड़े के ढेर लग गए है। कूड़े के ढेर में किसी कारण आग लग गई। आग लगने से कूड़े के ढेर से धुंआ उठता रहा। इससे सड़क से गुजरने वाले वाहन संचालकों को दिक्कत हुई। धुआं बस अड्डे तक पहुंच रहा था उससे यात्री भी परेशान रहे। शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण न होने से जगह जगह कूड़े को फेंका जाता है। इससे जगह जगह कूड़े के ढेर लग रहे है। आए दिन इन कूड़े के ढेरों में आग लग जाती है। कूड़े के ढेरों में आग लगने से कूड़े के ढेर सुलगते रहते है इससे धुंआ उठता है।

धुआं से जहां वायु प्रदूषण हो रही है और लोगों को दिक्कतें हो रही है। गुरुवार को रामलीला गड्ढा किनारे लगे कूड़े के ढेरों में किसी तरह आग लग गई। कुछ देर के बाद आग बुझ गई लेकिन कूड़े के ढेरों से धुंआ उठता रहा। मुख्य सड़क किनारे होने के कारण वाहन संचालकों को वाहकों को चलाने में दिक्कतें हुई। सुलगते कूड़े के ढेरों को देखने वाला कोई नहीं है। सुलगते कूड़े के ढेर से जहां वायु प्रदूषित होती है तो वही लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है जिस तरह से कूड़े के ढेर सुलगते रहते है इससे हर किसी को समस्या होती है। अगर कूड़े के ढेर में किसी कारण आग लग जाती है तो इसको बुझाने के लिए जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए जिससे किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।