Elder Brother s Property Fraud Sick Man Misled by Younger Sibling आयुष्मान कार्ड बनवाने के बहाने बड़े भाई की लिखा ली जमीन, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsElder Brother s Property Fraud Sick Man Misled by Younger Sibling

आयुष्मान कार्ड बनवाने के बहाने बड़े भाई की लिखा ली जमीन

Barabanki News - मसौली में एक बुजुर्ग अली अहमद को उसके छोटे भाई अली अकबर ने इलाज के बहाने रजिस्ट्री ऑफिस ले जाकर उसकी सम्पत्ति अपने नाम करा ली। अली अहमद ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है, क्योंकि उसे इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 2 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान कार्ड बनवाने के बहाने बड़े भाई की लिखा ली जमीन

मसौली। बड़े भाई का इलाज कराने के बहाने उपनिबंधन कार्यालय ले जाकर समस्त चल अचल संपत्ति अपने नाम कराने का बड़ा मामला सामने आया है। छोटे भाई के कृत्य की जानकारी होने पर बीमार बुजुर्ग ने बच्चो के साथ न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना व कस्बा मसौली के मोहल्ला भूलीगंज निवासी बुजुर्ग अली अहमद पुत्र कासिम बीमार हैं। बीते 22 अप्रैल की सुबह अली अहमद का छोटा भाई अली अकबर अपने पुत्र व पड़ोसी रिजवान के साथ आकर कहा कि बाराबंकी चलो दवा ले आये और रजिस्ट्री आफिस में ले जाकर कहा कि चलो पांच लाख रुपये इलाज वाला कार्ड बनवाने के लिए अंगूठा लगा दो।

भुक्तभोगी अशिक्षित होने के कारण चला गया और काफी कागजों पर अंगूठा लगवा लिया। कहा कि 2 बजे तक अस्पताल खुला रहता है अब बंद हो गया है कल लाकर डाक्टर को दिखाएंगे। दूसरे दिन जब कोई नही आया तो अली अकबर के घर जाकर इलाज के लिए कहा तो टाल मटोल करने लगे। शक होने पर जब रिजवान से पूछताछ की तो रिजवान ने बताया कि अली अकबर ने तुम्हारी समस्त चल अचल सम्पति अपने नाम दान के रूप मे लिखा लिया है। जिसकी जानकारी होते ही अली अहमद के पैरो के नीचे से जमीन खिसक गयी। अली अकबर से पूछा तो वह मारपीट पर आमादा हो गया। भक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।