Maruti Entry Level Alto and S Presso Sales Down 6 Month Analysis देश की इन 2 सबसे सस्ती कारों से रूठे लोग! अप्रैल में ग्राहकों ने घटाई बिक्री, रह चुकी मिडिल क्लास पहली पसंद, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Entry Level Alto and S Presso Sales Down 6 Month Analysis

देश की इन 2 सबसे सस्ती कारों से रूठे लोग! अप्रैल में ग्राहकों ने घटाई बिक्री, रह चुकी मिडिल क्लास पहली पसंद

मिनी सेगमेंट में ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो शामिल है। ये दोनों ही कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल हैं। ऑल्टो तो देश की सबसे सस्ती (4.23 लाख रुपए) कार भी है। वहीं, एस-प्रेसो की कीमत 4.27 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
देश की इन 2 सबसे सस्ती कारों से रूठे लोग! अप्रैल में ग्राहकों ने घटाई बिक्री, रह चुकी मिडिल क्लास पहली पसंद

मारुति सुजुकी इंडिया के लिए नए फाइनेंशियल ईयर 2026 की शुरुआत अच्छी हुई है। कंपनी ने अप्रैल 2025 में करीब 1.80 लाख गाड़ियां बेचीं। उसे सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ मिली। कंपनी के लिए SUV और MPV सेगमेंट के साथ कॉम्पैक्ट सेगमेंट की सेल्स काफी अच्छी रही है। हालांकि, कंपनी के लिए सबसे मजूबत माना जाने वाले मिनी सेगमेंट की कारों की सेल्स में तगड़ी गिरावट आई है। इस सेगमेंट में ऑल्टो K10 और एस-प्रेसो शामिल है। ये दोनों ही कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल हैं। ऑल्टो तो देश की सबसे सस्ती (4.23 लाख रुपए) कार भी है। वहीं, एस-प्रेसो की कीमत 4.27 लाख रुपए है। इन दोनों कारों की ईयरली सेल्स अप्रैल में 45% तक घट गई। चलिए एक बार इन सेल्स के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

मारुति मिनी सेगमेंट सेल्स (6 महीने)
महीनाऑल्टो + एस-प्रेसो
नवंबर 20249,750 यूनिट
दिसंबर 20247,418 यूनिट
जनवरी 202514,247 यूनिट
फरवरी 202510,226 यूनिट
मार्च 202511,655 यूनिट
अप्रैल 20256,332 यूनिट

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Renault Kwid

Renault Kwid

₹ 4.7 - 6.62 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar

Mahindra Thar

₹ 11.5 - 17.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Scorpio-N

Mahindra Scorpio-N

₹ 13.99 - 24.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Toyota Fortuner

Toyota Fortuner

₹ 33.78 - 51.94 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

ऑल्टो और एस-प्रेसो की पिछले 6 महीने की कम्बाइंड सेल्स की बात करें तो नवंबर 2024 में इन दोनों की 9,750 यूनिट, दिसंबर 2024 में 7,418 यूनिट जनवरी 2025 में 14,247 यूनिट फरवरी 2025 में 10,226 यूनिट मार्च 2025 में 11,655 यूनिट और अप्रैल 2025 में 6,332 यूनिट बिकीं। यानी महीनेभर पहले इन कारों की सेल्स 11,655 यूनिट थी जो अप्रैल में 5,323 घट गईं। इन दोनों कारों की सेल्स में ऑल्टो की सेल्स बेहतर है, लेकिन एस-प्रेसो की सेल्स लगातर घट रही है।

मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो की सेल्स
महीनाऑल्टोएस-प्रेसो
नवंबर 20247,4672,283
दिसंबर 20247,4108
जनवरी 202511,3522,895
फरवरी 20258,5411,685
मार्च 20259,8671,788
ये भी पढ़ें:भारतीयों की पहली पसंद इस कंपनी की कारें, अप्रैल में 1.80 लाख लोगों ने खरीदीं

मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89Nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है।

ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट कता है। इसमें स्टियरिंग व्हील को भी नया डिजाइन दिया है। इसमें स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने अब इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए हैं।

इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे। कार में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। इसे 6 कलर ऑप्शन स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की व्हाइट, सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:लोगों के दिमाग में घुसी ये सस्ती 7-सीटर, बिना शोर किए 11438 लोगों ने खरीद डाला

मारुति एस-प्रेसो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड भी है, जबकि 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 56.69PS की पावर और 82.1NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।

मारुति एस प्रेसो के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एप्पल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और की-लेस एंट्री स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और केबिन में एयर फिल्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

मारुति एस प्रेसो के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24kmpl, पेट्रोल MT का माइलेज 24.76kmpl और सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 32.73km/kg है। बता दें कि कंपनी इस महीने एस-प्रेसो पर 61,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। ये डिस्काउंट इसके सभी वैरिएंट पर मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।