Royal Enfield Records Over 86,000 Unit Sales In April 2025 इस कंपनी की मोटरसाइकिल खरीदने टूट पड़े लोग; शुरुआती कीमत 1.75 लाख, फिर भी हुई रिकॉर्ड बिक्री, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Royal Enfield Records Over 86,000 Unit Sales In April 2025

इस कंपनी की मोटरसाइकिल खरीदने टूट पड़े लोग; शुरुआती कीमत 1.75 लाख, फिर भी हुई रिकॉर्ड बिक्री

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में 350cc इंजन से शुरूआत होती है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमतें 1.75 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी की मोटरसाइकिल खरीदने टूट पड़े लोग; शुरुआती कीमत 1.75 लाख, फिर भी हुई रिकॉर्ड बिक्री

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड हर महीने कामयाबी की एक नई इबारत लिख रही है। दरअसल, कंपनी ने अप्रैल 2025 में 86,559 यूनिट्स की कुल मासिक बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान बेची गई 82,043 मोटरसाइकिलों की तुलना में 6% की ग्रोथ को दिखाता है। जबकि घरेलू बाजार में 76,002 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो अप्रैल 2024 की तुलना में केवल 1% की मामूली वृद्धि थी। कंपनी ने 10,557 यूनिट्स एक्सपोर्ट के साथ कुल वृद्धि को बढ़ावा दिया। बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में 350cc इंजन से शुरूआत होती है। वहीं, इसकी शुरुआती कीमतें 1.75 लाख रुपए है।

कंपनी ने इससे पिछले साल एक्सपोर्ट की गईं 6,832 मोटरसाइकिलों की तुलना में 55% की वृद्धि हुई। 2025 हंटर 350 ने मुंबई और दिल्ली में रॉयल एनफील्ड के उद्घाटन हंटरहुड स्ट्रीट कल्चर फेस्टिवल के दौरान अपनी आधिकारिक शुरुआत की। इसमें तीन नए शेड, नए फीचर्स और रियर सस्पेंशन, अपडेटेड बॉडी ग्राफिक्स और बहुत कुछ मिला।

हंटर 350 में मैकेनिकल सुधारों में ग्राउंड क्लीयरेंस में वृद्धि और स्लिप-असिस्ट क्लच को शामिल करना शामिल था। अब इसमें LED हेडलैंप, टाइप-सी USB चार्जर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी मिला। इन बदलावों के बावजूद, इसमें वही 349cc J-सीरीज का इस्तेमाल जारी है, जो 20 एचपी से थोड़ा ज्यादा और 27 एनएम का टॉर्क पैदा करता है, जिसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:भारतीयों की पहली पसंद इस कंपनी की कारें, अप्रैल में 1.80 लाख लोगों ने खरीदीं

रॉयल एनफील्ड ने नेपाल में नई क्लासिक 350 लॉन्च करके अपनी ग्लोबल पहुंच का भी विस्तार किया। स्थानीय रूप से एक समर्पित सीकेडी प्लांट में असेंबल की गई, क्लासिक अब पांच वैरिएंट में फैले 7 रंगों में उपलब्ध है। इसमें हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल्स, क्लासिक डार्क और क्लासिक क्रोम। एंट्री-लेवल वर्जन की कीमत एनपीआर 5.55 लाख (लगभग 3.45 लाख रुपए) से शुरू होती है। इसमें पहली बार बाजार में मानक के रूप में डुअल-चैनल एबीएस के साथ-साथ LED लाइट्स, USB चार्जिंग और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:लोगों के दिमाग में घुसी ये सस्ती 7-सीटर, बिना शोर किए 11438 लोगों ने खरीद डाला

कंपनी की साल-दर-साल की कुल बिक्री भी 86,559 यूनिट रही, जो अप्रैल के मासिक कुल के बराबर है। रॉयल एनफील्ड 2026 की शुरुआत में अपने बाजार में लॉन्च से पहले भारत के कई शहरों में अपनी पहली EV, फ्लाइंग फ्ली C6 का प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा, ब्रांड नए 450 cc और 650 cc मॉडल पर काम कर रहा है, जबकि एक नया 750 cc कैफे रेसर भी तैयार हो रहा है। सेल्स पर आयशर मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर और रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बी गोविंदराजन ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में मिलियन यूनिट की बिक्री का मील का पत्थर हासिल करने के बाद, इस साल भी शानदार शुरुआत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।