कौंधियारा के बकरावां में सर्वाधिक 70.14 फीसदी मतदान
Prayagraj News - प्रयागराज में पंचायत के रिक्त पदों के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ। कौंधियारा के बकरावां में 70.14% मतदान हुआ, जबकि बड़गोहना कला में 62.95% और एकोनी में 60.18% मतदान दर्ज किया गया। बहरिया के मुरादपुर में...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत के रिक्त पदों पर चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ। कौंधियारा के बकरावां, एकौनी, बड़गोहना कला और बहरिया के मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर में प्रधान पद के लिए चुनाव होना था। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। चारों गांव में वोटिंग की बात करें तो कौंधियारा के बकरावां में सर्वाधिक 70.14 फीसदी मतदान हुआ। यहां पर कुल 891 मतदाता हैं। जिसमें 458 पुरुष और 433 महिलाएं हैं। शाम पांच बजे मतदान के समाप्ति पर कुल 326 पुरुषों और 299 महिलाओं ने यानी कुल 625 लोगों ने वोट दिया था। मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो कुल 70.14 फीसदी वोटिंग हुई।
बड़गोहना कला में 62.95 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि एकोनी में 60.18 फीसदी मतदान हुआ। बहरिया के मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर में मतदान की समाप्ति तक 52.24 प्रतिशत वोट पड़े। सिरसा नगर पंचायत के वार्ड नंबर छह पुरा जगन्नाथ में सदस्य के रिक्त पद के लिए मतदान होना था। यहां कुल 1032 मतदाता हैं। जिसमें 545 कुल वोट पड़े। मतदान प्रतिशत 52.81 फीसदी रहा। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसपी बरनवाल का कहना है कि पांच मई को मतगणना ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।