Mysterious Death of Young Man Found Near Chandbari Village Investigation Underway अपडेट- गाड़ी में फंस कर 10 किमी तक घसिटा शव, पहचान नहीं, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMysterious Death of Young Man Found Near Chandbari Village Investigation Underway

अपडेट- गाड़ी में फंस कर 10 किमी तक घसिटा शव, पहचान नहीं

Gorakhpur News - -आठ किमी दूर तक मिले शरीर के मांस के टुकड़े -आठ किमी दूर तक मिले शरीर के मांस के टुकड़े -सहजनवा इलाके की घटना, पुलिस कर रही जांच -संतकबीरनगर जिले में

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 3 May 2025 06:57 AM
share Share
Follow Us on
अपडेट- गाड़ी में फंस कर 10 किमी तक घसिटा शव, पहचान नहीं

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवां थाना क्षेत्र के चांदबारी गांव के पुलिया के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के शरीर का मांस आठ किमी दूर तक फैला था। आशंका है कि किसी दुर्घटना के बाद गाड़ी में फंसकर वह दस किमी से ज्यादा घिसटता हुआ इतनी दूर आ गया है। आस-पास इलाके में दुर्घटना मानकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। संतकबीरनगर जिले में भी हादसे की आशंका जताई जा रही है। जिस इलाके में लाश मिली है, वहां गुरुवार की रात बारात आई थी। ऐसे में संबंधित लोगों और वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र 24 साल बताई जा रही है। शव अर्धनग्न हाल में था और शरीर पर कई जगह गहरे चोट निशान थे। प्रधान की सूचना पहुंची पुलिस ने जांच की, जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना के बाद किसी वाहन में युवक का शव फंस गया और कई किलोमीटर तक घसीटता हुआ आया है। घटना की जानकारी पर एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव,सीओ गीडा रत्नेश्वर सिंह,एसओ महेश चौबे व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। क्षेत्र के समधिया बड़गो मार्ग देर चादबारी गांव के पास दवा कराकर आ रहे एक व्यक्ति ने युवक का शव देखा। उसने इसकी सूचना प्रधान प्रदीप श्रीवास्तव को दी। शरीर के आगे का हिस्सा घिसटने से छतिग्रत हो गया है। उधर, रात में गांव में ही त्रिलोकी साहनी के घर बस्ती जिले के महराजगंज से बरात आई थी। इसलिए बरात में आए कुछ वाहन चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला दुर्घटना का लग रहा है। वाहन में फंसकर शव वहां तक पहुंचा है। शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। रास्ते में मिले शरीर के मांस के टुकङे घटना के बाद फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो कुत्ता घटनास्थल से घघसरा मगहर मार्ग पर समधिया चौराहे से संतकबीरनगर के मगहर हाइवे तक पहुंचा। मगहर हाईवे से घघसरा मार्ग स्टेट लेन हाइवे पर कई जगह मांस के टुकड़े मिले, जिसे जांच के लिए फोरेंसिक टीम ने कब्जे में लिया है। पुलिस आशंका जता रही है कि घटना संतकबीरनगर जिले की भी हो सकती है। क्योंकि शव की जो स्थिति है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है। शरीर वाहन में फंसकर कम से कम किलोमीटर घसीटता हुआ शव यहां आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।