woman ran away with her jiju brother along with her three children her husband started looking for her with her photo तीन बच्चों को लेकर जीजा के भाई संग भाग गई महिला, फोटो लेकर ढूंढने में लगा पति, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswoman ran away with her jiju brother along with her three children her husband started looking for her with her photo

तीन बच्चों को लेकर जीजा के भाई संग भाग गई महिला, फोटो लेकर ढूंढने में लगा पति

इटावा से प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां ऑटो चालक की पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर बहनोई के बड़े भाई के साथ चली गई। घटना की जानकारी जब पति को हुई तो उसने थाने पर शिकायत की।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, इटावाSat, 3 May 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
तीन बच्चों को लेकर जीजा के भाई संग भाग गई महिला, फोटो लेकर ढूंढने में लगा पति

यूपी के इटावा से प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां ऑटो चालक की पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर बहनोई के बड़े भाई के साथ चली गई। घटना की जानकारी जब पति को हुई तो उसने थाने पर शिकायत की। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर पीड़ित पति एसपी ग्रामीण के पास पत्नी और बच्चों की फोटो लेकर पहुंचा और वापसी की गुहार लगाई। एसपी ग्रामीण ने थाना पुलिस को जल्द से जल्द महिला और बच्चों को बरामद करने के निर्देश दिए हैं।

बढ़पुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले ऑटो चालक ने बताया 22 अप्रैल को जब वह घर पहुंचा तो उसे पता चला कि दोपहर दो बजे पत्नी तीनों बच्चों को लेकर अपने बहनोई के बड़े भाई के साथ चली गई है। पत्नी और अपने तीनों बच्चों को खोजने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा जिसके बाद उसने थाने में इस मामले को दर्ज करवाया। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। थक-हारकर पीड़ित पति बच्चों की फोटो लेकर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह के पास पहुंचा और प्रार्थना पत्र दिया।

एसपी ग्रामीण ने थाना पुलिस को महिला समेत सभी बच्चों को बरामद करने के लिए निर्देशित किया है। ऑटो चालक ने बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले हुई थी। पहले वह गुजरात के वापी में नौकरी करता था, लेकिन बाद में अपने गांव लौट आया। इसी बीच पत्नी के संपर्क में उसके बहनोई का बड़ा भाई आ गया। पिछले दिनों बहनोई के बड़े भाई ने पत्नी को 12 हजार रुपये खाते में डाले थे। मोबाइल पर मैसेज देखने के बाद जब इस बात की उसने पत्नी से नाराजगी जताई थी। उसके बाद पत्नी बच्चों को लेकर चली गई।