टीकाकरण अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक
Moradabad News - नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक हुई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरीश चंद्रा ने एएनएम, आशा, और शिक्षकों के साथ मिलकर टीकाकरण में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। खंड शिक्षा...

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले टीकाकरण अभियान को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें भारी तादाद में एएनएम, आशा, शिक्षक आदि शामिल रहे। शनिवार को सीएचसी पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हरीश चन्द्रा ने बैठक ली। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम, आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा रहे। इस बीच बैठक में बैठक में मौजूद रहे। जिन्होंने टीकाकरण में आने वाली समस्या के बारे में बताया। जिसका समाधान करने का आश्वासन खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम ने दिया, कहा कि टीकाकरण अभियान प्रत्येक विद्यालय में कक्षा 5 से कक्षा 10 के बच्चों को कराया जाना है।
टीकाकरण शत प्रतिशत होना चाहिए। यह प्रदेश सरकार का अभियान है। इस बीच स्कूलों से अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने का आह्वान किया गया और टीकाकरण में सहयोग करने को कहा गया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक चंचल कुमार ने किया। फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।