Violent Land Dispute Between Family Factions in Purbalyaan Four Injured पुरबालियान में जमीन विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, चार घायल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsViolent Land Dispute Between Family Factions in Purbalyaan Four Injured

पुरबालियान में जमीन विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, चार घायल

Muzaffar-nagar News - पुरबालियान में जमीन विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, चार घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 3 May 2025 10:16 PM
share Share
Follow Us on
पुरबालियान में जमीन विवाद को लेकर चले लाठी-डंडे, चार घायल

क्षेत्र के गांव पुरबालियान में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भिजवाया है। पुरबालियान निवासी मेहरबान पुत्र दीन मौहम्मद व याकूब पुत्र बल्लु दोनों एक परिवार के है। दोनों में काफी दिनों से चकबंदी में आई जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद है। इसी बात को लेकर शनिवार शाम के समय दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। मेहरबान पक्ष ने याकूब पक्ष पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। दोनों पक्षों में जमकर लडाई हुई। जिसमें याकूब पक्ष से उसकी पत्नि फरजाना, साजिद, मोटा घायल हो गए।

खबर मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने चारों घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। घायलों को मेडिकल के लिए भिजवा दिया है। अभी तक मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।