Action Against 27 Land Mafia FIR Filed and 121 306 Hectares Cleared नगर निगम की जमीन कब्जाने वाले 27 भू माफिया पर एफआईआर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAction Against 27 Land Mafia FIR Filed and 121 306 Hectares Cleared

नगर निगम की जमीन कब्जाने वाले 27 भू माफिया पर एफआईआर

Lucknow News - नगर निगम ने 27 भू माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 121.306 हेक्टेयर जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया है। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
नगर निगम की जमीन कब्जाने वाले 27 भू माफिया पर एफआईआर

नगर निगम की जमीनों पर कब्जा करने वाले 27 भू माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही 121.306 हेक्टेयर जमीन अवैध कब्जों से खाली करा ली गई है। शनिवार को सम्पत्ति विभाग की समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार को यह जानकारी दी गई। संपत्ति विभाग की समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही विस्तारित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कर अवैध कब्जों की पहचान कर कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि संपत्ति विभाग ने इस वर्ष में अब तक 188 अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाए हैं।

नगर आयुक्त ने मातहतों को निर्देश दिया कि नगर निगम की सभी संपत्तियों का संपत्ति रजिस्टर व्यवस्थित रूप से तैयार करें। सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। प्रारंभिक स्तर पर ही अवैध निर्माण कार्यों की पहचान कर उन्हें रोका जाए, ताकि निगम की भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। भू-माफियाओं पर नकेल कसने का आदेश नगर आयुक्त ने अवैध प्लॉटिंग करने वाले भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाए और इन गतिविधियों को समय रहते रोका जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।