GDA Team Dismantles Illegal Constructions in Ghaziabad जीडीए ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किया, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsGDA Team Dismantles Illegal Constructions in Ghaziabad

जीडीए ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किया

गाजियाबाद में जीडीए टीम ने शनिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। संजय नगर में अनधिकृत बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा, सदरपुर शिवालय और ग्राम मटियाला में भी अवैध रूप से विकसित की जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादSat, 3 May 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
जीडीए ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त किया

गाजियाबाद। जीडीए टीम ने शनिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। जोन तीन की प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण और अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी में विद्युत पोल व सड़क व बाउंड्रीवाल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। जीडीए जोन तीन की प्रवर्तन टीम शनिवार को संजय नगर सैक्टर-23 पी-39 पहुंची। जहां आदेश कुमार त्यागी द्वारा अनाधिकृत रूप से बनाई गई बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। फिर सदरपुर शिवालय के निकट खसरा संख्या-655 में जगदीश यादव एवं श्री नीरज चौधरी द्वारा करीब सात बीघा भूमि पर और ग्राम मटियाला में खसरा संख्या-349 व 417 में विनीत सेहरावत द्वारा करीब 12 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में प्लाट की बाउंड्रीवाल, सड़क व विद्युत पोल को ध्वस्त किया गया।

अवैध निर्माण व कालोनी विकसित करने वालों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसका विरोध किया, लेकिन पुलिसबल ने उन्हे नियंत्रित करते हुए कार्यवाही को पूरा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।