Celebrating the Legacy of Adi Guru Shankaracharya Social Unity and Expansion of Goswami Community आदिगुरु शंकराचार्य की विद्वता अतुलनीय : अवधेश नारायण, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsCelebrating the Legacy of Adi Guru Shankaracharya Social Unity and Expansion of Goswami Community

आदिगुरु शंकराचार्य की विद्वता अतुलनीय : अवधेश नारायण

विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आदि गुरु शंकराचार्य की विद्वता की सराहना की। उन्होंने जयंती समारोह में गोस्वामी समाज की एकजुटता और संगठन के विस्तार पर जोर दिया। इस समारोह में विभिन्न जिलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 3 May 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
आदिगुरु शंकराचार्य की विद्वता अतुलनीय : अवधेश नारायण

विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा है कि आदि गुरु शंकराचार्य की विद्वता अतुलनीय है। उनकी चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी होती है। सिंह विधान परिषद के सभागार में देश के चारों कोनों में मठों का निर्माण करने वाले जगदगुरु शंकराचार्य की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। अखिल भारतीय गोस्वामी समाज के बैनर तले आयोजित इस समारोह में विभिन्न जिलों से गोस्वामी समाज के बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। समारोह का उद्घाटन अवधेश नारायण सिंह, मंत्री महेश्वर हजारी, एमएलसी संजय गांधी, महामंडलेश्वर रवि शंकर गिरि, गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोरंजन गिरि ने संयुक्त रूप से किया।

अपने कुल देवता की जयंती पर जुटे गोस्वामी समाज के लोगों ने मंच से सामाजिक एकजुटता पर बल दिया और इस अवसर पर संगठन का विस्तार भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।