युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
खूंटी के भंडरा महुआ टोली गांव में 20 वर्षीय विकास तिर्की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी 5 मई को होने वाली थी, और इस घटना ने परिवार और गांव में मातम छाया है। पुलिस आत्महत्या के...

खूंटी, संवाददाता। खूंटी थानांतर्गत भंडरा महुआ टोली गांव में शुक्रवार रात एक युवक ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान भंडरा महुआ टोली निवासी 20 वर्षीय विकास तिर्की के रूप में हुई। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। कमरे में घुसते ही घर के छप्पर में लगी कांड़ में फंदे से झूलते विकास का शव देखा। परिजनों ने इसकी सूचना खूंटी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।
जानकारी के अनुसार विकास तिर्की की 5 मई को शादी होने वाली थी। शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। शादी को लेकर घर में मेहमान भी पहुंचने लगे थे। ऐसे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। घटना को लेकर परिवार एवं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। इधर, शादी से दो दिन पूर्व विकास तिर्की के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।