BAP के विधायक जयकृष्ण पटेल ACB की हिरासत में, 2.5 करोड़ घूस मांगने का आरोप, 20 लाख लेते हुए ट्रैप
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत लेने के मामले में हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि विधायक ने एक ठेकेदार से 2.5 करोड़ रुपए घूस मांगा था। विधायक के निर्देश पर उनका गनमैन 20 लाख रुपए की पहली किस्त ले रहा था।

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत के गंभीर मामले में ट्रैप किया है। सूत्रों के अनुसार, विधायक के निर्देश पर उनके गनमैन के जरिए 20 लाख रुपए की पहली किस्त ली जा रही थी, जो कुल 2.5 करोड़ रुपए की मांग का हिस्सा थी।
एसीबी को पहले से इनपुट मिला था कि विधायक पटेल एक ठेकेदार से किसी काम के बदले मोटी रकम की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद ब्यूरो ने प्लानिंग के तहत ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। जैसे ही रिश्वत की रकम विधायक आवास पर पहुंची, एसीबी की टीम ने दबिश दी। इस दौरान विधायक के गनमैन ने रकम लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश अब एसीबी और पुलिस की संयुक्त टीमें कर रही हैं।
एसीबी ने विधायक जयकृष्ण पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उनके मोबाइल फोन और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम विधायक आवास पर मौजूद रही और जरूरी इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि यह रिश्वत किसी सरकारी टेंडर या ठेके से संबंधित हो सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि प्रेस कांफ्रेंस में की जाएगी।
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा आज शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्ष ने इसे सत्ता के संरक्षण में फलते-फूलते भ्रष्टाचार का उदाहरण बताया है। वहीं बीएपी नेतृत्व अब तक इस पर चुप्पी साधे हुए है। अब निगाहें एसीबी की आगामी कार्रवाई और विधायक की भूमिका की पूरी परतें खुलने पर टिकी हैं।