Three Impersonate Police to Scam Employee in Sunlight Colony पुलिसकर्मी बनकर भेल के कर्मचारी को ठगा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsThree Impersonate Police to Scam Employee in Sunlight Colony

पुलिसकर्मी बनकर भेल के कर्मचारी को ठगा

सनलाइट कॉलोनी इलाके में तीन बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर भेल के एक कर्मचारी से हजारों रुपये ठग लिए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
पुलिसकर्मी बनकर भेल के कर्मचारी को ठगा

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सनलाइट कॉलोनी इलाके में तीन बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर भेल के एक कर्मचारी से हजारों रुपये की ठग लिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 59 वर्षीय मनोज सिंह परिवार के साथ गाजियाबाद में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह एशियाड खेल गांव स्थित भेल के दफ्तर में काम करते हैं। एक मई की शाम वह दफ्तर से एक साथी के साथ महारानी बाग तक आए। इसके बाद वह आनन्द विहार जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक शख्स उनके पास आया और बातचीत करने लगा। उसने बताया कि वह भी आनन्द विहार जाएगा।

कुछ देर बाद एक सफेद रंग की गाड़ी आई और उसमें बैठे दो युवकों ने आनन्द विहार जाने का रास्ता पूछा। इस पर वहां खड़े शख्स ने रास्ता बता दिया। साथ ही बोला कि वह आनन्द विहार जाएगा उसे भी साथ ले चले। इसके बाद उस शख्स ने मनोज सिंह को भी गाड़ी में बैठने को कहा। कुछ दूर चलने के बाद गाड़ी में बैठे दोनों आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से हैं। इलाके में 40 लाख रुपये की लूट हुई है। ऐसे में अगर उनके पास कुछ भी है, तो वह उन्हें दे दें, क्योंकि आगे पुलिस की जांच चल रही है। डर के कारण पीड़ित और दूसरे शख्स ने अपने पैसे, मोबाइल और एटीएम कार्ड आरोपियों को दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित को धमकाकर उसके एटीएम कार्ड का पिन कोड पूछा और रास्ते में उतार कर चले गए। कुछ देर बाद आरोपियों ने पीड़ित के अकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी उनका मोबाइल और पांच हजार रुपये नकद भी ले गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।