Accident Aligarh Trainee plane crashes after hitting airport wall while taking off अलीगढ़ में हादसा: उड़ान भरते समय दीवार से टकराकर ट्रेनी विमान क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAccident Aligarh Trainee plane crashes after hitting airport wall while taking off

अलीगढ़ में हादसा: उड़ान भरते समय दीवार से टकराकर ट्रेनी विमान क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट

अलीगढ़ में हादसा हो गया। धनीपुर हवाई पट्टी पर उड़ान भरते समय एक ट्रेनी विमान अचानक क्रैश हो गया। ये घटना प्लेन के एयरपोर्ट की दीवार में टकराने से हुई। प्लेन को ट्रेनी पायलट चला रहा था तो बाल-बाल बच गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 4 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ में हादसा: उड़ान भरते समय दीवार से टकराकर ट्रेनी विमान क्रैश, बाल-बाल बचा पायलट

यूपी के अलीगढ़ में हादसा हो गया। धनीपुर एयरपोर्ट पर रविवार की दोपहर एक प्रशिक्षु विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लैंडिंग के समय विमान का संतुलन बिगड़ गया और प्रशिक्षु पायलट ट्रेनी एयरक्राफ्ट को संभाल नहीं पाया। हादसे के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी और प्रशिक्षण देने वाली पॉयनियर फ्लाइंग क्लब में हड़कंप मच गया। हादसे में प्रशिक्षु पायलट सुरक्षित है। जो विमान क्षतिग्रस्त हुआ है उसकी कीमत छह करोड़ बताई गई है।

धनीपुर एयरपोर्ट पर पॉयनियर फ्लाइंग क्लब विमान उड़ाने का प्रशिक्षण देती है। पॉयनियर फ्लाइंग क्लब के प्रशिक्षु पायलट पर्व जैन रविवार को सोलो के तहत ट्रेनी एयरक्राफ्ट डायमंड 40 विमान को उड़ा रहे थे। दोपहर 3.20 बजे धनीपुर एयरपोर्ट के रनवे पर विमान की लैंडिंग करा रहे थे तभी विमान का संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने पर विमान एयरपोर्ट की बाउंड्री से जा टकराया। करीब 200 मीटर तक विमान बाउंड्री से रगड़ता रहा। विमान क्रैश होने के दौरान केवल प्रशिक्षु पायलट ही उसमें सवार था। प्रशिक्षु पालयट विमान क्रैश में पूरी तरह से सुरक्षित है उसको मामूली चोट आई हैं।

प्रशिक्षु पायलट के पास 30 से 40 घंटे विमान उड़ाने का अनुभव था। हादसे के बाद मामले की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्थानीय प्रशासन को दी। सिटी मजिस्ट्रेट एवं एयरपोर्ट प्रभारी रमाशंकर ने बताया कि प्रशिक्षु विमान लैंडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से बाउंड्री से टकरा गया और क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशिक्षु पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है कोई जनहानि नहीं हुई है। अब डीजीसीए की टीम प्रकरण की जांच करेगी। हादसे के दौरान विमान में केवल ट्रेनी पायलट ही था।

बोले अधिकारी

धनीपुर एयरपोर्ट के रनवे के पास पॉयनियर फ्लाइंग क्लब का प्रशिक्षु विमान लैंडिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रेनी पायलट पर्व जैन सुरक्षित हैं। सोलो के तहत विमान को उड़ाया जा रहा था। मामले की विस्तृत जांच डीजीसीए करेगी। एसएस अग्रवाल, निदेशक नागरिक उड्डयन।