Beneficial Rainfall in Bihar District Boosts Kharif Crop Prospects झमाझम बारिश से खरीफ फसलों को होगा फायदा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBeneficial Rainfall in Bihar District Boosts Kharif Crop Prospects

झमाझम बारिश से खरीफ फसलों को होगा फायदा

बेतिया/बगहा में शनिवार रात और रविवार सुबह बारिश हुई, जिसमें बगहा में 44.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। कृषि वैज्ञानिकों ने इसे खरीफ फसलों के लिए लाभदायक बताया है। किसान धान के बिचड़े गिराने के लिए उत्साहित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 5 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
झमाझम बारिश से खरीफ फसलों को होगा फायदा

बेतिया/बगहा, बेप्र/नप्र। जिले में शनिवार रात व रविवार की सुबह में बारिश व दोपहर में बूंदाबांदी हुई। जिले में औसतन 9.1 एमए बारिश हुई है। हालांकि बगहा में झमाझम बारिश हुई। यहां 44.4 एमएम बारिश दर्ज किया गया है। तेज हवा के साथ हुई बारिश को कृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ सीजन के लिए लाभदायक बताया है। इससे खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ने की संभावना है। बता दें कि जिले में 13 हजार हेक्टेयर में धान का बिचड़ा गिराने का लक्ष्य है। बारिश होने से बिचड़ा गिराने के प्रति किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि बीते पांच सालों में मार्च और अप्रैल माह में इस वर्ष औसत से अधिक बारिश हुई है।

जिले में लगभग 1.48 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होने का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया है। बारिश से सब्जी, गन्ने और मक्के की फसलों को फायदा हुआ है। इस सीजन 40 फीसदी अधिक रकबा में मक्के की खेती हुई है। इधर, बगहा में शनिवार की देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से गन्ना व गरमा के फसलों को लाभ पहुंचा है। बारिश से बगहा शहर में सड़कों जगह-जगह जलजमाव हुआ। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।