आशंका : हरिजन टोली में कभी भी गिर सकता है पोल
बगहा के हरिजन टोली में एक बिजली का पोल गिरने के कगार पर है। तेज बारिश के बाद पोल टेढ़ा हो गया है, जिससे पूरा मोहल्ला प्रभावित है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार...
बगहा, हमारे संवाददाता। नगर के वार्ड दो स्थित हरिजन टोली में तेज बारिश आने के बाद किसी बड़ी अनहोनी की खबर सुनने को मिले तो आश्चर्य की बात नहीं है। इस बस्ती में एक बिजली का पोल गिरने के कगार पर है, जिससे होकर बिजली प्रवाहित होती है और पूरे मोहल्ले को आपूर्ति होती है। स्थानीय संजय कुमार सहित दर्जनों ने बताया कि बिजली का पोल टेढ़ा हो गया है, गिरने के कगार पर है। बिजली के पोल के टेढ़ा होने के कारण तार झूल कर नीचे आ गये हैं, किसी प्रकार बांस का खंभा डाल कर उसमें बांध थोड़ा ऊंचा किया गया है।
ग्रामीणों का यह प्रयास नाकाफी है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के पोल को सीधा करवाने के लिए बिजली विभाग के कई बार चक्कर लगाये गये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी इस बावत बात के बाद स्थायी समाधान नहीं निकल सका। ऐसे में हरिजन टोली के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस दिशा में कार्रवाई करने की मांग की है ताकि लोगों को रोज के डर से राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।