RJD Condemns BSL Management s Actions Against Local Residents डीजीएम शेखावत को विदेशियों को पहचानने में है महारत हासिल : बुद्धनारायण , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsRJD Condemns BSL Management s Actions Against Local Residents

डीजीएम शेखावत को विदेशियों को पहचानने में है महारत हासिल : बुद्धनारायण

बोकारो में राजद ने बीएसएल प्रबंधन की ओर से झोपड़ी और घरों को तोड़ने की कड़ी निंदा की। जिलाध्यक्ष बुद्धनारायण यादव ने आरोप लगाया कि बीएसएल का डीजीएम शेखावत सभी मुसलमानों को विदेशी मानता है। पार्टी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 5 May 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
डीजीएम शेखावत को विदेशियों को पहचानने में है महारत हासिल : बुद्धनारायण

बोकारो, प्रतिनिधि। रविवार को राजद ने बैठक कर बीएसएल प्रबंधन की ओर से झोपड़ी व घर को तोड़े जाने की घोर निंदा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बुद्धनारायण यादव ने कहा बीएसएल के सिक्योरिटी विभाग में डीजीएम शेखावत को विदेशियों को पहचानने में महारत हासिल है। कोई भी मुसलमान चाहे वह भारत का नागरिक ही क्यों ना हो शेखावत को विदेशी ही नजर आते हैं। दरअसल शेखावत आरएसएस और बीजेपी की मानसिकता वाले इंसान है इसीलिए उन्हें सारे मुस्लिम विदेशी और बांग्लादेशी नजर आते हैं। क्या बीएसएल ने शेखावत को विदेशियों को खोजने और पहचान कर उनके घर और झोपड़ी को तोड़ने का काम दे दिया है।

प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने कहा कि शेखावत को बीएसएल के काम से हटाकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बॉर्डर पर भेज देना चाहिए ताकि पहलगाम हिंसा में मारे गए 26 निर्दोष भारतीयों को न्याय दिलाया जा सके। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता, परशुराम यादव, उमेश तिवारी, भाई प्रमोद सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।