सख्त निगरानी में 9618 परीक्षार्थियों ने दी नीट की परीक्षा
Aligarh News - अलीगढ़ में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का आयोजन कड़ी सुरक्षा और निगरानी में हुआ। 9926 में से 9618 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित बनाने के लिए...

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) रविवार को सख्त निगरानी और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुई। पंजीकृत 9926 परीक्षार्थियों में 9618 ने परीक्षा दी। 308 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। 20 परीक्षा केंद्रों पर ड्रेस कोड से लेकर पहचान पत्रों तक, हर व्यवस्था कड़ी निगरानी में रही। बायोमेट्रिक प्रणाली के तहत प्रवेश दिया गया। नीट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने इस बार सख्ती बरती। सुबह 11 से दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिला। घड़ी, मोबाइल, कैलकुलेटर, आभूषण, पर्स, बैग आदि प्रतिबंधित किए गए।
ड्रेस कोड की पालनशीलता को लेकर परीक्षा केंद्रों पर छात्राओं को चूड़ियां, चेन, अंगूठी तक हटवाने पड़े। कुछ छात्राओं को अतिरिक्त समय भी नहीं मिला, जिससे वे असहज नजर आईं। इसके बावजूद परीक्षार्थियों का उत्साह और तैयारियों का आत्मविश्वास सभी सख्तियों पर भारी पड़ा। प्रमुख परीक्षा केंद्रों में धर्म समाज महाविद्यालय, टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, श्री वाष्र्णेय महाविद्यालय, एसएमबी इंटर कॉलेज, चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज आदि शामिल रहे। सुबह से ही छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों की भीड़ जुट गई थी। केंद्रों के बाहर पुलिस व प्रशासन मुस्तैद रहा। अधिकारियों ने सुबह से ही केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भ्रमण कर व्यवस्थाएं परखीं। कई स्थानों पर हेल्प डेस्क भी लगाए गए थे, जिससे परीक्षार्थियों को केंद्र पहचानने और कक्ष तक पहुंचने में आसानी हुई। जाम से जूझे परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से पहले कई मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। खासकर अचलताल, रामघाट रोड, आगरा रोड, नौरंगाबाद आदि मार्गों पर जाम था। शाम पांच बजे परीक्षा छूटने के बाद भी यही स्थिति रही। परीक्षा केंद्रों के आसपास अभिभावकों की भीड़, वाहनों का जमावड़ा भी यातायात को कुछ हद तक बाधित करते रहे। पुलिस को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। .... देर से पहुंचने पर छूटी परीक्षा परीक्षा केंद्रों पर देर से पहुंचे कुछ छात्र-छात्राओं को परीक्षा में नहीं बैठने दिया। डीएस कॉलेज पर पहुंचे कुछ छात्रों ने देरी की वजह जाम बताई। पर, वहां तैनात अधिकारियों ने कहा कि जब प्रवेश का समय सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे का दिया है तो देर क्यों हुई। पहले ही आ जाना चाहिए था। .. परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कोई नकलची नहीं पकड़ा गया, न ही कहीं अव्यवस्था हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था थी। इससे काफी सहूलियत मिली। खुशीराम प्रधानाचार्य, केंद्रीय विद्यालय व नोडल अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।