ट्रेनों में चोरी करने वाला गिरफ्तार
Mathura News - मथुरा में जीआरपी की विशेष चेकिंग टीम ने एक युवक राजेश दिवाकर को गिरफ्तार किया, जो ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करता था। चेकिंग के दौरान उसके पास से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। उसे विधिक...

मथुरा। ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों का सामान चोरी करेन वाले को जीआरपी की विशेष चेकिंग टीम ने गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक यादराम सिंह के नेतृत्व में टीम रविवार की दोपहर को प्लेटफार्म संख्या 8 पर आगरा एंड की ओर चेकिंग कर रही थी। तभी चेकिंग टीम ने एक युवक को रोककर उसकी तालशी ली। तलाशी में उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछत में उसने अपना नाम राजेश दिवाकर पुत्र महताब सिंह निवासी किराए का मकान सी ब्लॉक कृष्णानगर कालोनी ग्वालियर रोड ग्राम अमरूपुरा थाना सैंया आगरा बताया। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राजेश के कब्जे से बरामद हुए मोबाइल फोन के चोरी होने का मुकदमा दर्ज है।
उसे विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।