Scorpio Gets Stuck in Waterlogged Pothole in Bengabad Traffic Disruption छोटकी खरगडीहा में सड़क पर बने गड्ढ़े में धंसी स्कॉपियो, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsScorpio Gets Stuck in Waterlogged Pothole in Bengabad Traffic Disruption

छोटकी खरगडीहा में सड़क पर बने गड्ढ़े में धंसी स्कॉपियो

बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा में गंदे पानी से भरे गड्ढे में एक स्कॉर्पियो का आधा हिस्सा फंस गया। स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया, जिससे सड़क पर जाम लग गया। सड़क की स्थिति खराब होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 5 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
छोटकी खरगडीहा में सड़क पर बने गड्ढ़े में धंसी स्कॉपियो

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा के पास सड़क के बीचों बीच गंदा पानी से लबालब भरे गड्ढ़े में रविवार को एक स्कॉर्पियो का आधा हिस्सा फंस गया है। इससे स्कॉर्पियो में बैठे सवारी बाल बाल बच गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से गड्ढ़े में फंसी स्कॉर्पियो को बाहर निकाला गया। जिससे कुछ देर के लिए मुख्य सड़क पर जाम भी लग गया। सनद रहे कि छोटकी खरगडीहा के पास बीच सड़क पर विशाल गड्ढ़ा बन गया है। गड्ढ़े में नाली का गंदा पानी भर जाने के कारण गड्ढ़े की गहराई का पता बाहर से आनेवाले वाहन चालकों को नहीं चल पाता है।

जिससे वाहनों के इस गड्ढ़े में धंसकर फंसने का सिलसिला जारी है। बावजूद इसके पथ निर्माण विभाग की तंद्रा भंग नहीं हो रही है। पथ निर्माण विभाग के इस अड़ियल रवैए से लोगों में भारी रोष है। बतला दें कि सड़क गड्ढ़े में तब्दील हो जाने के बाद दो इंच सड़क शेष बच गयी है। जिससे दो पहिया आना जाना करते हैं। सड़क के शेष बचा भाग कट जाने के बाद मुख्य सड़क से लोगों का संपर्क लगभग टूट जाने के कगार पर है। भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने पथ निर्माण विभाग को इसकी सूचना भी दी है। इसके अलावा छोटकी खरगडीहा के पास सड़क की बदहाली का मामला अखबार की सुर्खियों में भी रही रही है। फिर भी विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के बजाय प्राक्कलन भेजे जाने की बात कहकर जेई अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। मुखिया ने कार्यपालक अभियंता को भेजा त्राहिमाम पत्र: छोटकी खरगडीहा की मुखिया सुनीता देवी ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक पत्र भेजकर बेंगाबाद-चतरो मुख्य सड़क की बदहाली से अवगत कराया है। कहा कि इस पथ पर सौ से अधिक सड़क पर गड्ढ़े बने हैं। राहगीरों के लिए यह खतरे से कम नहीं है। खासकर छोटकी खरगडीहा के पास बीच सड़क पर बने विशाल गड्ढ़ा राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। शादी विवाह के लग्न में प्रतिदिन वाहन इस गड्ढ़े में फंस रहे हैं जो दुर्घटना का कारण बन सकता है। कहा कि छोटकी खरगडीहा में नाली के अभाव में सड़क पर गंदा पानी का जल जमाव हो रहा है। जिससे सड़क की स्थिति जर्जर हो चुकी है। उन्होंने छोटकी खरगडीहा चौक पर पानी निकासी के लिए सात सौ मीटर नाली की व्यवस्था करने की भी मांग की है। इधर गड्ढ़े में स्कॉर्पियो के फंसने और दुर्घटना टलने की सूचना मिलने पर पथ निर्माण विभाग आनन फ़ानन में रविवार दोपहर गड्ढ़े में एक ट्रैक्टर चिप्स डलवा दिया है। जिससे वाहनों के परिचालन में थोड़ी राहत मिली है लेकिन यह जगह खतरा से खाली है, नहीं कहा जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।