Rajnath Singh says my responsibility to give befitting reply evil intentions towards India 'आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा’, पहलगाम हमले को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsRajnath Singh says my responsibility to give befitting reply evil intentions towards India

'आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा’, पहलगाम हमले को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘रक्षा मंत्री के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर काम करूं और देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सशस्त्र बलों के साथ मिलकर उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दूं।'

Niteesh Kumar भाषाSun, 4 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
'आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा’, पहलगाम हमले को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। रविवार को उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना और भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। राजनाथ की यह टिप्पणी 22 अप्रैल को पहलगाम हमले की पृष्ठभूमि में आई, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। रक्षामंत्री ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। उनकी कार्यशैली, दृढ़ संकल्प और जिस तरह से वह जोखिम उठाते हैं, उससे वे भली-भांति परिचित हैं।'

ये भी पढ़ें:भारत ने पाक को दिया बड़ा झटका, अब बगलिहार डैम से रोका चिनाब का पानी; टॉप-5 न्यूज
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमला करने वाले आतंकी जाहिल लेकिन..., अरशद मदनी के बयान पर क्यों मचा बवाल

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा।’ उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के सीमापार संबंधों के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘रक्षा मंत्री के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने सैनिकों के साथ मिलकर काम करूं और देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं सशस्त्र बलों के साथ मिलकर उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दूं, जो हमारे देश पर बुरी नजर रखते हैं।’

रक्षा अधिकारियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों रक्षा अधिकारियों से कहा था कि सशस्त्र बलों को पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय निर्धारित करने की पूरी छूट है। पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित शीर्ष रक्षा अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता के दौरान यह टिप्पणी की। बैठक में मोदी ने कहा, 'आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है।' प्रधानमंत्री ने सशस्त्र बलों की क्षमता पर पूरा विश्वास जताया। उन्होंने इस हमले में शामिल आतंकवादियों और उनके आकाओं का पृथ्वी के अंतिम छोर तक पीछा करने और उन्हें उनकी कल्पना से परे कड़ी से कड़ी सजा देने का आह्वान किया है।