जिनकी आजादी में नहीं रही भूमिका, वही बदलना चाह रहे संविधान : बंधु
वक्फ संशोधित कानून के विरोध में सभा का आयोजन, संशोधित वक्फ कानून का हर स्तर पर होगा विरोध

रांची। वरीय संवाददाता झारखंड मुस्लिम युवा मंच समेत सामाजिक संगठनों के बैनर तले रविवार को डोरंडा उर्स मैदान में वक्फ संशोधित कानून के विरोध में सभा का आयोजन किया गया। विरोध सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हाथों में तख्तियां लिए लोगों ने हर हाल में संशोधित वक्फ कानून का विरोध करने की बात कही। शाहीद अय्यूबी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि जिन लोगों की देश की आजादी और संविधान के निर्माण में कोई भूमिका नहीं है, वही सत्ता का दुरुपयोग कर संविधान को बदलना चाह रहे हैं। मगर देश के नागरिक ऐसा नहीं होने देंगे।
जिस तरह से वक्फ कानून में बदलाव किया गया है, वह किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर स्तर पर इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी। मौके पर आमया के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि भारत में हर समुदाय और संस्थाओं को अपनी धार्मिक मान्यता के अनुसार संपत्तियों का प्रबंध करने का अधिकार है, लेकिन वक्फ अमेंडमेंट एक्ट 2025, अनुच्छेद 26 में मिले अधिकार को छीनता है, अमेंडमेंट एक्ट में वक्फ बाय यूजर और धारा 40 समाप्त करने से मौखिक और सादे कागज में स्थापित वक्फ सम्पत्तियों पर खतरा मंडरा रहा। वहीं, लिमिटेशन एक्ट लागू होने से वक्फ संपत्तियों में कब्जाधारी मालिकाना दावेदारी करेंगे। राज्य वक्फ बोर्ड और केन्द्रीय वक्फ परिषद में गैर-मुस्लिम को सदस्य रखना अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है, चूंकि अन्य धर्म के धार्मिक न्यास बोर्ड में मुस्लिम समुदाय से सदस्य का प्रवाधान नहीं है। किसी भी हाल में जमीन छीनने नहीं देंगे : मथारू अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू ने कहा वक्फ की जमीन अल्लाह की है, जिसे किसी भी रूप में छीनने नहीं दिया जा सकता है। वहीं, एदारा-ए-शरिया के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय से बिना सहमति के वक्फ एक्ट में बदलाव किया गया है, जो संविधान के लिए घातक है। अध्यक्षता कर रहे शाहिद अयूबी ने कहा कि अमेंडमेंट वक्फ एक्ट समानता के अधिकार का उल्लंघन करता है। कार्यक्रम में राजद नेता कैलाश यादव, डॉ मजीद आलम, अधिवक्ता ए. अल्लाम, एके रशीदी, भुनेश्वर केवट, प्रवीर पीटर, कांग्रेस नेता मंजूर अंसारी, खालीद खलील, अयूब गद्दी, मौलाना तलहा, जेएमएम नेता फरीद खान, कांग्रेस नेता हुसैन खान, मौलान आबिद, अधिवक्ता अजहर खान, पूर्व पार्षद नसीम गद्दी, नदीम मुन्ना, सदाब खान, सैफ गद्दी, अनीस गद्दी, मो रिजवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।