Unprecedented Health Initiatives in Bihar Under Chief Minister Nitish Kumar स्वास्थ्य उपकेंद्र का वैशाली विधायक ने किया शिलान्यास , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsUnprecedented Health Initiatives in Bihar Under Chief Minister Nitish Kumar

स्वास्थ्य उपकेंद्र का वैशाली विधायक ने किया शिलान्यास

गांव में लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सेवा देने को सरकार कर रही कार्य : सिर्द्धाथ पटेल अब शिलान्यास के बाद भवन निर्माण के लिए जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 4 May 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य उपकेंद्र का वैशाली विधायक ने किया शिलान्यास

वैशाली। संवाद सूत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अभूतपूर्व कार्य हुआ है। वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल यहां फुलाढ पंचायत के मंसूरपुर बाजार पर स्वास्थ्य उपकेन्द्र का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि गांव में लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सेवा मिले इसके लिए सरकार सभी स्तर पर कार्य कर रही है। वैशाली में बहुत पहले तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था। उप स्वास्थ्य केंद्र मझौली एवं मंसूरपुर में भी था, मगर भवन का आभाव था। यह भवन विहीन था। अब शिलान्यास के बाद भवन निर्माण के लिए जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

विधायक ने कहा कि वैशाली विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसी सड़कें हैं, जो जीर्णशीर्ण अवस्था में थीं। करोड़ों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। मानपुर जतकौली सड़क, दाउदनगर चकअलहलाद सड़क ऐसी दर्जनों मुख्य सड़कें हैं, जो जीर्णशीर्ण अवस्था में है। इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, अनिल पासवान, प्रेम निषाद, दिनेश सिंह, संजीव सिंह, ललिता कुशवाहा, शोभा देवी, राजकिशोर सिंह, रामसागर सिंह, संजय साह, अरविंद साह, दिलशाद रहमान, घनश्याम प्रसाद, राजकुमार सिंह, पवन गुप्ता, मुकेश ठाकुर, मुकुंद सिंह, कौशल पासवान, पवन पटेल, त्रिलोचन सिंह, राजेन्द्र राम, विकास पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। वैशाली - 01 - मंसूरपुर बाजार पर स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास करते विधायक और अन्य लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।