Four-Day Akhand Harinam Sankirtan Concludes in Mogalpada Village कुंज भंग पर श्रीकृष्ण लीला की हुई भव्य प्रस्तुति, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsFour-Day Akhand Harinam Sankirtan Concludes in Mogalpada Village

कुंज भंग पर श्रीकृष्ण लीला की हुई भव्य प्रस्तुति

बरहड़वा के महाराजपुर पंचायत के मोगलपाड़ा गांव में चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंज विलास का समापन हुआ। कीर्तन गायक दिवाकर पंडित ने भगवान श्री कृष्ण की लीला का वर्णन किया। उन्होंने समाज में भेदभाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजMon, 5 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
कुंज भंग पर श्रीकृष्ण लीला की हुई भव्य प्रस्तुति

बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर पंचायत स्थित मोगलपाड़ा गांव में रविवार को चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंज विलास के साथ संपन्न हुआ। कुंजविलास में बरहड़वा थाना क्षेत्र के कीर्तन गायक दिवाकर पंडित ने भगवान श्री कृष्ण लीला का वर्णन, नृत्य आदि प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लीला के क्रम में कहा कि गौरांग महाप्रभु जात पात ऊंच नीच का भेदभाव से ऊपर उठकर समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हम सभी सांसारिक जीव को हमेशा सत्कर्म व जीवों के प्रति दया भाव रखना चाहिए। ा सभी जीवों में भगवान का अंश है।

अक्सर लोग बिना कुछ सोचे समझे गलत कार्य कर बैठते हैं तथा अच्छे फल प्राप्ति की आशा करते हैं जो कदापि संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सुंदर समाज निर्माण के लिए सत्संग व सत्कर्म करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कुंजविलास के पश्चात ग्रामीणों ने पूरे गांव पर घूम कर दुलौट किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृपा सिंधु रजक, अशोक रजक, रामू रजक आदि थे। फोटो:103, कुंजभंग के दौरान उपस्थित श्रद्धालु

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।