सरकारी 108 एंबुलेंस ढोह रही फल, वीडियो हुआ वायरल
Etah News - प्रदेश सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस 108 और 102 का संचालन किया है। लेकिन एक वायरल वीडियो में 108 एम्बुलेंस से फलों के पैकेट उतारे जाते हुए दिखाया गया है। यह घटना राजा का रामपुर में हुई...

राजा का रामपुर। प्रदेश सरकार ने मरीजों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस 108 और 102 का संचालन किया जा रहा है। इनका संचालन करने वाले पायलट, ईएमटी स्वहित में मरीजों के बजाय अन्य कार्यों में इनका उपयोग कर रहे हैं। रविवार को राजा का रामपुर में 108 एंबुलेंस से फल उतारे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में 108 एंबुलेंस से फलों के पैकेट और अन्य सामग्री उतारते हुए एक व्यक्ति को दिखाया गया है। इस व्यक्ति ने एंबुलेंस रुकने पर उसमें से लगभग चार-पांच पैकेट सामान के उतारे हैं। जबकि शासन से इन एंबुलेंस को मरीजों को मौके से अस्पताल पहुंचाये जाने के लिए लगाया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखायी गई 108 एंबुलेंस एटा जनपद की नहीं है। उस पर जो नंबर अंकित है वह जनपद कासगंज का है।--डा. उमेश कुमार त्रिपाठी,सीएमओ, एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।