सरपंच के घर जबरन घुसने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
तारापुर में सरपंच रवीना देवी के घर में जान से मारने की नीयत से घुसने वाले आरोपी नीलमणि को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सरपंच ने बताया कि नीलमणि ने फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए दबाव बनाया था। थाना के...

तारापुर, निज संवाददाता। मानिकपुर ग्राम कचहरी की सरपंच रवीना देवी को जान से मारने की नीयत से घर में धारदार हथियार लेकर जबरन घुसने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नीलमणि पिता लक्ष्मण चौधरी है। सरपंच ने इस संबंध में तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। थाना को दिये आवेदन में सरपंच रवीना देवी ने बताया है कि लखनपुर गांव के ही लक्ष्मण चौधरी के पुत्र नीलमणि उनके घर में जान से मारने की नियत से धारदार हथियार लेकर घुस गया। आरोपी मुझसे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाकर फर्जी दस्तावेज बनवाना चाहता था। इससे पहले भी कई बार शराब के नशे में घर आकर फर्जी कागज पर हस्ताक्षर करने का दवाब बनाया था।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आरोपी नीलमणि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।