Police Arrests Man for Attempted Murder of Village Head with Sharp Weapon सरपंच के घर जबरन घुसने के मामले में आरोपी गिरफ्तार , Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Arrests Man for Attempted Murder of Village Head with Sharp Weapon

सरपंच के घर जबरन घुसने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

तारापुर में सरपंच रवीना देवी के घर में जान से मारने की नीयत से घुसने वाले आरोपी नीलमणि को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सरपंच ने बताया कि नीलमणि ने फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए दबाव बनाया था। थाना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 5 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
सरपंच के घर जबरन घुसने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

तारापुर, निज संवाददाता। मानिकपुर ग्राम कचहरी की सरपंच रवीना देवी को जान से मारने की नीयत से घर में धारदार हथियार लेकर जबरन घुसने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नीलमणि पिता लक्ष्मण चौधरी है। सरपंच ने इस संबंध में तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। थाना को दिये आवेदन में सरपंच रवीना देवी ने बताया है कि लखनपुर गांव के ही लक्ष्मण चौधरी के पुत्र नीलमणि उनके घर में जान से मारने की नियत से धारदार हथियार लेकर घुस गया। आरोपी मुझसे एक कागज पर हस्ताक्षर करवाकर फर्जी दस्तावेज बनवाना चाहता था। इससे पहले भी कई बार शराब के नशे में घर आकर फर्जी कागज पर हस्ताक्षर करने का दवाब बनाया था।

थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आरोपी नीलमणि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।