Angry Passengers Protest Delayed Indigo Flight from Ahmedabad to Varanasi अहमदाबाद-वाराणसी के विमान में हंगामा, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAngry Passengers Protest Delayed Indigo Flight from Ahmedabad to Varanasi

अहमदाबाद-वाराणसी के विमान में हंगामा

Varanasi News - बाबतपुर में अहमदाबाद से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो एयरलाइंस के विमान में यात्रियों ने चार घंटे की देरी के कारण हंगामा किया। विमानन कंपनी के अधिकारियों ने कारण नहीं बताया, जिससे यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 5 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
अहमदाबाद-वाराणसी के विमान में हंगामा

बाबतपुर, संवाद। अहमदाबाद से रविवार शाम तय समय से चार घंटे बाद भी उड़ान नहीं भरने से आक्रोशित यात्रियों ने विमान में हंगामा किया। यात्रियों ने बताया कि विमानन कंपनी के अफसर उड़ान न भरने का कोई कारण भी नहीं बता सके। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6 ई 6805 अहमदाबाद से शाम 6:45 बजे उड़ान भरकर रात 8:35 बजे वाराणसी पहुंचता है। फिर यही विमान 6ई 6414 बनकर रात 9:05 बजे अहमदाबाद रवाना होता है। रविवार को यह विमान यात्रियों के बोर्डिंग के घंटों बाद भी उड़ान नहीं भर सका।

जिसके बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया। इन्होंने विमान में हंगामा शुरू कर दिया। उनकी स्टाफ से बहस भी हुई। विमानन कंपनी ने अहमदाबाद से उड़ान का समय रात 10:30 बजे कर दिया है और वाराणसी से रात 1:40 बजे कर दिया गया है लेकिन रात 11 बजे तक विमान अहमदाबाद से ही नहीं उड़ सका था। इधर, समय बदले जाने से बाबतपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों ने भी नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। अधिकारियों ने उन्हें समझाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।