more than 10 percent of png connections in the country are in up target of one crore connections in 5 years देश में 10% से अधिक पीएनजी कनेक्शन यूपी में, 5 साल में एक करोड़ कनेक्‍शन का लक्ष्‍य, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmore than 10 percent of png connections in the country are in up target of one crore connections in 5 years

देश में 10% से अधिक पीएनजी कनेक्शन यूपी में, 5 साल में एक करोड़ कनेक्‍शन का लक्ष्‍य

पिछले 5 साल में देश में एक करोड़ 42 लाख से अधिक कनेक्शन पीएनजी के हो चुके हैं। इसमें 10 प्रतिशत से अधिक कनेक्शन केवल यूपी में ही हैं। वैसे महाराष्ट्र 38 लाख 50 हजार से अधिक कनेक्शन के साथ पहले, गुजरात 35.10 लाख कनेक्शन के साथ दूसरे और 18 लाख 38 हजार से अधिक कनेक्शन के साथ यूपी तीसरे स्थान पर है।

Ajay Singh मुख्‍य संवाददाता, मेरठMon, 5 May 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
देश में 10% से अधिक पीएनजी कनेक्शन यूपी में, 5 साल में एक करोड़ कनेक्‍शन का लक्ष्‍य

Piped Natural Gas in UP: लोग अब घरों में सिलेंडर की बजाय सीधे पाइपलाइन से गैस लेकर रसोई में खाना बनाना चाहते हैं। यही कारण है पिछले पांच साल में देश में एक करोड़ 42 लाख से अधिक कनेक्शन पीएनजी के हो चुके हैं। इसमें 10 प्रतिशत से अधिक कनेक्शन केवल उत्तर प्रदेश में ही हैं। वैसे महाराष्ट्र 38 लाख 50 हजार से अधिक कनेक्शन के साथ पहले, गुजरात 35.10 लाख कनेक्शन के साथ दूसरे और 18 लाख 38 हजार से अधिक कनेक्शन के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है। सरकार ने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2030 तक 1.05 करोड़ पीएनजी कनेक्शन दिये जाने का लक्ष्य है, इसमें से अभी तक 18,38,376 दिए भी जा चुके हैं। इस तरह अगले पांच साल में 80 लाख से अधिक पीएनजी कनेक्शन दिए जाने हैं।

यह जानकारी कैराना सांसद इकरा चौधरी के एक सवाल के लिखित जवाब में पेट्रोलियम एवं गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने दी है। सांसद इकरा चौधरी ने सरकार से जानकारी मांगी थी कि देश में पिछले पांच साल में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) आपूर्ति नेटवर्क का राज्य/संघ राज्य क्षेत्र-वार ब्यौरा उपलब्ध कराएं। उन्होंने प्रदेश के शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिले की जानकारी मांगी थी। इस सवाल के जवाब में पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने लिखित जवाब में बताया कि देश में पिछले पांच साल में पीएनजी का कनेक्शन दोगुना से अधिक हो चुका है। जहां मार्च-2020 में 65.59 लाख कनेक्शन थे, वहीं मार्च-2024 में एक करोड़ 29 लाख 23 हजार से अधिक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:यूपी की जेलों में साथ पढ़ेंगे अफसरों और बंदियों के बच्‍चे, बनेंगे स्‍कूल

जनवरी-2025 तक यह संख्या एक करोड़ 42 लाख से अधिक हो चुका है। साफ है कि अब लोग गैस सिलेन्डर की जगह पीएनजी को बेहतर मानने लगे हैं। उन्होंने इसके लिए राज्यवार आंकड़े भी दिए।

मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में ही एक लाख कनेक्शन: यह भी जानकारी दी गई कि मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली जिले में ही करीब एक लाख कनेक्शन हो चुके हैं। मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में 53,949 से अधिक, वहीं सहारनपुर में 29,884 से अधिक पीएनजी कनेक्शन दिये जा चुके हैं। मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में जल्द ही 1,05,543 पीएनजी कनेक्शन देने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें:हिल स्‍टेशन जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं, श्रीनगर की फ्लाइट टिकट हुई सस्‍ती

पांच प्रमुख प्रदेशों में पीएनजी कनेक्शन

प्रदेश कुल पीएनजी कनेक्शन

महाराष्ट्र 38,50,514

गुजरात 35,10,251

उत्तर प्रदेश 18,38,376

दिल्ली 16,97, 473

कनार्टक 4,86, 742