लखनऊ में एनकाउंटर, पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे 2 लुटेरे को लंगड़ा कर पकड़ा
राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर हुआ। पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे 2 लुटेरे को लंगड़ा कर पकड़ लिया है। पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

लखनऊ में गोमतीनगर के विपुलखंड में 30 अप्रैल को पिता के साथ जा रही युवती का पर्स लूटने वाले दो बदमाशों को सोमवार तड़के पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ पर्स, घटना में प्रयुक्त बाइक व दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुआ है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक गोमतीनगर पुलिस सहारा पुल के पास सोमवार तड़के चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर की बाइक से आते दो संदिग्ध नजर आए। पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तभी बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर बाइक समेत गिर पड़ा। वहीं, उसका दूसरा साथी भागने लगा। पुलिस ने पीछा तो उसने भी गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में दूसरे बदमाश के पैर में भी गोली लग गई। बदमाशों की पहचान मोनू राजपूत और महेश रावत के रूप में हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने विपुलखंड और विवेकखंड में पर्स लूट करने के बात कबूल की। दोनों बदमाशों के ऊपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले छह तस्कर गिरफ्तार
वहीं राजधानी में क्राइम टीम, सरोजनीनगर पुलिस, आबकारी और खाद्य एवं रसद विभाग की संयुक्त टीम ने टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में पेट्रोल, डीजल, एथेनाल केमिकल और एक टैंकर बरामद हुआ है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर उनका नेटवर्क खंगाल रही है। गिरोह में कई अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका है। गिरोह लखनऊ के साथ ही अन्य पड़ोसी जनपदों में सक्रिय है। यहां चोरी डीजल और पेट्रोल में केमिकल मिलाकर जगह-जगह अड्डियों पर बेचा जाता है। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। पकड़े गए तस्करों में अनौरा गांव का रहने वाला अजय यादव, अरुण यादव, ओम प्रकाश आजादनगर का मिराजुद्दीन और सरोजनीनगर का जगदीप प्रजापति और आजमगढ़ का सोन बिंद है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 200 लीटर की क्षमता वाले केमिकल से भरे 38 ड्रम, टैंकर, एसयूवी कार, पिकअप, पेट्रोल से भरे ड्रम आदि बरामद किए गए हैं। गिरोह के लोग पेट्रोल में केमिकल मिलाकर उसकी बिक्री करते थे। इंस्पेक्टर सरोजनीनगर राजदेव प्रजापति ने बताया कि गिरोह से जुड़े कई अन्य तस्करों के बारे में जानकारी मिली है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।