चम्पावत से नई दिल्ली के लिए शुरू हुई रोडवेज की बस सेवा
चम्पावत से पहली बार नई दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा शुरू हुई है। यह बस लोहाघाट, खेतीखान, और हल्द्वानी होते हुए चलती है। इससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। पहले यात्रियों को पिथौरागढ़ और...

चम्पावत। जिला मुख्यालय से पहली बार देश की राजधानी नई दिल्ली के लिए रोडवेज की सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। अब तक उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से जिला मुख्यालय से नैनीताल के लिए एकमात्र रोडवेज बस सेवा का संचालन किया जाता था। नई दिल्ली के लिए शुरू की गई बस सेवा चम्पावत से लोहाघाट-खेतीखान-शहरफाटक वाया हल्द्वानी होते हुए नई दिल्ली तक चलाई जाएगी। जिससे क्षेत्र के नागरिकों को परिवहन की अच्छी व्यवस्था मिल सकेगी। गौरतलब है कि अब तक चम्पावत से दिल्ली अथवा अन्य मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों को रोडवेज की पिथौरागढ़ और लोहाघाट डिपो का सहारा लेना पड़ता था।
बीच रास्ते से बैठने वाली अधिकांश सवारियों को सीट नहीं मिल पाने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन चम्पावत से अब नई दिल्ली के लिए सीधी और नियमित बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को लाभ मिलेगा। चम्पावत रोडवेज स्टेशन के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि रविवार से चम्पावत-नई दिल्ली बस सेवा का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह बस सुबह साढे़ सात बजे चम्पावत से होते हुए लोहाघाट, खेतीखान, मौरनौला, शहरफाटक, हल्द्वानी होते हुए नई दिल्ली तक जाएगी। नई दिल्ली से भी यह बस सेवा वाया हल्द्वानी होते हुए प्रतिदिन चम्पावत के लिए संचालित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।