42 पैसे के इस शेयर को खरीदने टूट पड़े निवेशक, 12% चढ़ गया भाव, एक ऐलान का असर
कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 12% तक चढ़ गए थे। इसी के साथ यह शेयर 0.47 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 42 पैसे था।

Penny Stock: स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स के शेयर (Standard Capital Markets Ltd) आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 12% तक चढ़ गए थे। इसी के साथ यह शेयर 0.47 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। इसका पिछला बंद प्राइस 42 पैसे था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने बीते शुक्रवार को फंड जुटाने की घोषणा की थी।
क्या है डिटेल
शुक्रवार, 2 मई को घोषणा की कि वह प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके ₹50 करोड़ जुटाएगी। स्मॉल-कैप गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) ने 1,00,000 रुपये के फेस वैल्यू वाले 5,000 अनरेटेड, अनलिस्टेड, सुरक्षित एनसीडी के आवंटन पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। प्रत्येक का इश्यू प्राइस 1,00,000 रुपये है, जो निजी प्लेसमेंट के आधार पर कुल मिलाकर ₹50 करोड़ है। पिछले महीने, एनबीएफसी के बोर्ड के सदस्यों ने फैसला किया कि कंपनी ₹50 करोड़ के शुरुआती निवेश के साथ वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) कारोबार में प्रवेश करेगी। एनबीएफसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, स्टैंडर्ड कैपिटल एडवाइजर्स, एआईएफ की निवेश प्रबंधक होगी, जो एआईएफ व्यवसाय की परिसंपत्तियों और निवेशों की देखभाल करेगी।
कंपनी के शेयरों के हाल
पांच दिनों में इस पेनी स्टॉक में 15 प्रतिशत, एक महीने में 15 प्रतिशत, साल-दर-साल 58 प्रतिशत और एक साल में 78 प्रतिशत की गिरावट आई है। एनबीएफसी का मार्केट कैप ₹72.66 करोड़ है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 1.95 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 0.39 रुपये है।