Mahindra and Mahindra Q4 Result posted 3541 crore rupees net profit declared 25 30 rupees dividend महिंद्रा की कंपनी को ₹3541 करोड़ का प्रॉफिट, ₹25.30 डिविडेंड देने का ऐलान, शेयरों को खरीदने की लूट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mahindra and Mahindra Q4 Result posted 3541 crore rupees net profit declared 25 30 rupees dividend

महिंद्रा की कंपनी को ₹3541 करोड़ का प्रॉफिट, ₹25.30 डिविडेंड देने का ऐलान, शेयरों को खरीदने की लूट

Mahindra & Mahindra Q4 Result- ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने आज सोमवार 5 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए।

Varsha Pathak भाषाMon, 5 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
महिंद्रा की कंपनी को ₹3541 करोड़ का प्रॉफिट, ₹25.30 डिविडेंड देने का ऐलान, शेयरों को खरीदने की लूट

Mahindra & Mahindra Q4 Result: ऑटोमोबाइल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने आज सोमवार 5 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 13.34 प्रतिशत बढ़कर 3,541.85 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,124.94 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था। व्हीकल और एग्रीकल्चरल इक्विमेंट सेगमेंट के अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इसके अलावा, कंपनी ने कंपनी के बोर्ड मेंबर ने 25.30 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की भी सिफारिश की है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान 3% से अधिक चढ़कर 3,012 रुपये पर पहुंच गए थे।

क्या है डिटेल

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की इंटीग्रेटेड ऑपरेशनल इनकम 42,585.67 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 35,373.34 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 39,113.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 32,172.17 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल वाहन बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 2,53,028 इकाई रही, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,15,280 यूनिट थी। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 87,138 यूनिट रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 71,039 यूनिट थी। इस तरह तिमाही के दौरान कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 23 प्रतिशत बढ़ी है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप सरकार से मिली अडानी की टीम, रॉकेट बन गए समूह के सभी शेयर, 13% तक चढ़ा भाव
ये भी पढ़ें:एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स को पछाड़ यह बना देश का सबसे महंगा शेयर, कीमत ₹137811

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी का 31 मार्च, 2025 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट 14,073.17 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 12,269.82 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का इंटीग्रेटेड रेवेन्यू बढ़कर 1,58,749.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,38,279.30 करोड़ रुपये था। एमएंडएम लिमिटेड के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने कहा, ‘‘हमने बीते वित्त वर्ष में शानदार निष्पादन के दम पर मजबूत वृद्धि हासिल की है। वाहन और कृषि उपकरण खंड का मुनाफा बढ़ा है।’’ उन्होंने कहा कि टेकमहिंद्रा ग्राहक और मार्जिन विस्तार को मजबूत करने के अपने दोहरे उद्देश्यों की दिशा में सराहनीय प्रगति कर रही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।