छाए रहे बादल, बारिश होने के आसार
Amroha News - जिले में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने शाम तक तेज बारिश की संभावना जताई है। आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। प्रशासन ने लोगों को सावधान...

जिले में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि शाम तक तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आंधी, मेघ गर्जन, वज्रपात एवं वर्षा का अलर्ट जारी किया है। आंधी तूफान से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हो सकता है। तेज हवा के साथ बादलों की उमड़ने से उमसभरी गर्मी से आमजन को राहत मिली है। मौसम सुहाना हो गया है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आठ मई तक ऐसा ही मौसम रह सकता है।
प्रशासन का कहना है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक लोगों को आंधी और वर्षा को लेकर अलर्ट कर दिया है। जान-माल की सुरक्षा की बचाव के उपाय भी बताए हैं। कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सावधान रहने को कहा गया है। लोगों से कहा गया है कि तेज हवा, बारिश, बिजली चमकने के समय बड़े पेड़ के नीचे, कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। बिजली के खंभों के नीचे दुपहिया और चार पहिया वाहन खड़ा न करें। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें। बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर आदि उपकरणों को फुल चार्ज रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।