बिजली ट्रांसफार्मर जलने से गांव में पसरा अंधेरा
Bahraich News - मिहींपुरवा के गूढ़ चौराहे पर ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरा गांव अंधेरे में डूब गया है। ग्रामीणों को बिजली की कमी से गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग ने...

मिहींपुरवा। गूढ़ चौराहे पर लगा ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राकेश कुमार पांडे, सत्येंद्र दीक्षित, नवीन दीक्षित, जोगिंदर पांडे, सतीश पांडे, प्रवीन पांडे ने बताया कि बिजली नहीं रहने से बड़ी परेशानी हो रही है। सभी कार्य बाधित हैं। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी बिजली विभाग की ओर से आपूर्ति बहाली को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। कहा कि ट्रांसफार्मर न होने का हवाला दिया जा रहा है, जबकि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने की समय सीमा शासन की ओर से निर्धारित की गई है।
-------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।