बालिकाओं के पुनर्वास पर रखें फोकस: अपर्णा यादव
Lucknow News - राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर और राजकीय बालगृह बालिका का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की परख की और आवश्यक निर्देश दिए। अस्पताल में महिलाओं...

लोकबंधु, वन स्टॉप सेंटर व राजकीय बालगृह बालिका का किया निरीक्षण लखनऊ, संवाददाता। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सोमवार को लोकबंधु अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर और पारा स्थित राजकीय बालगृह बालिका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाएं परखीं और कई आवश्यक निर्देश दिए। हालांकि निरीक्षण में कोई खास खामियां नहीं मिलीं। लोकबंधु अस्पताल में उन्होंने भर्ती महिलाओं से हालचाल पूछा। उनको मिलने वाली सुविधाएं परखीं। साथ ही नवजात कन्या शिशुओं को बेबी किट बांटी। इसके बाद वह वन स्टॉप सेंटर पहुंची। यहां जनशिक्षण संस्थान के सहयोग से चल रहे ब्यूटी एंड वेलनेस की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली।
इसमें प्रशिक्षित 40 युवतियों को प्रमाण पत्र बांटे। इस दौरान आयुष विभाग की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ नीरजा वैश्य ने महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव की जानकारी दी और इसके लिए शीघ्र ही कैंप लगवाने को कहा। इसके बाद राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने पारा स्थित राजकीय बालगृह बालिका में संवासियों के शयनकक्ष, कम्प्यूटर लैब, भंडारगृह और रसोईघर का भी निरीक्षण किया गया। आवासित बालिकाओं से बातचीत की और स्कूल जाने वाली बालिकाओं को बैग व पानी की बोतल वितरित की। उपाध्यक्ष ने अधीक्षिका से कहा कि बालिकाओं के पुनर्वासन पर पूरा फोकस रखें। उन्हें स्वावलंबी बनाएं। कहा कि बालिकाओं की पढ़ाई में किसी तरह की कमी न आने दी जाए। निरीक्षण के दौरान तीनों संस्थानों में व्यवस्थाएं बेहतर मिलीं। इस मौके पर लोकबंधु अस्पताल की निदेशक संगीता गुप्ता, सीएमएस डॉ राजीव दीक्षित, वन स्टॉप सेंटर की प्रशासिका अर्चना सिंह, निदेशक जन शिक्षण संस्थान प्रदीप सिंह, बालगृह की अधीक्षिका सफलता आदि उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।