अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों की सम्पति चुराई
चकाई । निज संवाददाता चकाई थानाक्षेत्र के चकाई भगोन गॉव के मुख्य मार्ग पर

चकाई । निज संवाददाता चकाई थानाक्षेत्र के चकाई भगोन गॉव के मुख्य मार्ग पर मध्य विद्यालय के बगल स्थित रुपेश तिवारी के घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने बंद पड़े घर से नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात, कपड़े सहित चार लाख से अधिक की सम्पति चुरा लिया।चोरी गये सामान में चार भर सोने का दो चेन,दो जोड़ा कान बाली, दो चांदी के लाकेट,दो पीस नथ,चार अंगूठी, चार नकचेन,चांदी का पायल, बिछिया 30 चांदी के सिक्के सहित दस हजार नगद शामिल हैं।बताया जाता है कि गृहस्वामी घर से बाहर किसी शादी समारोह में भाग लेने गये थे। इसी बीच यह चोरी कि घटना घटी.वहीं पीड़ित गृहस्वामी रुपेश तिवारी द्वारा घटना की सूचना चकाई थाने को दी गई है।पुलिस
ने मौके पर जाकर घटना कु जांच पड़ताल की।इस बारे में पूछे जाने पर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही घटना का उदभेदन कर इसमें शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।मालूम हो कि इन दिनों प्रखंड में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोग परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।