rain and storm in bihar imd predicsts thunderstorm and cloud in sky weather report Bihar Weather Report: बिहार में झमाझम बारिश और आंधी, पटना में मेघगर्जन और वज्रपात का अनुमान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsrain and storm in bihar imd predicsts thunderstorm and cloud in sky weather report

Bihar Weather Report: बिहार में झमाझम बारिश और आंधी, पटना में मेघगर्जन और वज्रपात का अनुमान

Bihar Weather Report: बिहार में सोमवार की देर रात झमाझम बारिश हुई है। तेज हवाओं और बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को मेघगर्जन और वज्रपात का अनुमान जताया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाTue, 6 May 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather Report: बिहार में झमाझम बारिश और आंधी, पटना में मेघगर्जन और वज्रपात का अनुमान

Bihar Weather Report: बिहार में सोमवार की रात से ही मौसम सुहाना हो गया है। देर रात बिहार के कई जिलों में आंधी और झमाझम बारिश हुई है।विभिन्न जिलों में रात दस बजे के बाद से बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद तेज बारिश हुई। राजधानी पटना में भी सोमवार देर रात आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। रात दस बजे के आसपास पहले बूंदाबांदी शुरू हुई उसके बाद तेज बारिश दर्ज की गई। खबर लिखे जाने तक रात एक बजे बारिश जारी रही। इससे पहले 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं बीच-बीच में मेघगर्जन भी हो रहा था। बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मंगलवार की सुबह भी मौसम सुहाना बना रहा। ठंडी हवाओं से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार पटना में एक-दो स्थानों पर मंगलवार को बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से टक्कर, 8 लोगों की मौत

सोमवार को राजधानी के न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ। जबकि सूरज के तल्ख तेवर के कारण अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी में हुई। पटना का अधिकतम तापमान 36.3 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिनभर लोग उमस से परेशान रहे। आर्द्रता 50 प्रतिशत रही। 17 जिलों में हल्की बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव के दौरान एयर एंबुलेंस की सुविधा, सभी हवाईअड्डों की मैपिंग का प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार के सहकारी बैंकों से 5 लाख तक का गोल्ड लोन, डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा