बिहार चुनाव के दौरान एयर एंबुलेंस और एयर ड्रॉपिंग की सुविधा, सभी हवाईअड्डों की मैपिंग का प्लान
Bihar Assembly Election: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज हैं। बिहार में चुनाव के दौरान एयर एंबुलेंस और एयर ड्रॉपिंग की भी सुविधा होगी। इसके लिए बिहार के सभी हवाई अड्डों एवं हेलीपैड स्थलों की मैपिंग कराई जाएगी।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सभी चरणों में मतदान के दौरान एयर एंबुलेंस की तैनाती व एयर ड्रॉपिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एयर एंबुलेंस और एयर ड्रॉपिंग के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है। बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने संबंधित विभागों को इनके लिए निविदा एवं अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। चुनाव की घोषणा के दो माह पूर्व जुलाई तक इस संबंध में सभी आवश्यक कार्रवाई की जानी है।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से एयर एंबुलेंस के सेवा प्रदाता कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किया जाएगा। दो या तीन चरणों में होने वाले चुनाव के दौरान मतदान के पूर्व अथवा समाप्ति के बाद तक एयर एंबुलेंस तैनात रहेगी। बारूदी सुरंगों के विस्फोट अथवा बम विस्फोट की घटनाओं में घायलों को तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया जा सकेगा।
किसी भी घटना या दुर्घटना के कारण होने वाली आपात स्थिति में घायलों की जीवन रक्षा के उद्देश्य से इसकी तैनाती होगी। वहीं, मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के माध्यम से मतदानकर्मियों एवं मतदान सामग्रियों को सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्रों में भेजे जाने के लिए एयर ड्रॉपिंग के तहत हेलीकॉप्टर की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी । इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए राज्य के सभी हवाई अड्डों एवं हेलीपैड स्थलों की मैपिंग कराई जाएगी। इसमें हवाई अड्डों की सूची में अक्षांश व देशांतर भी दर्ज किया जाएगा, ताकि हवाई सेवा के दौरान एयर एंबुलेंस एवं हेलीकॉप्टर की तैनाती स्थल को आसानी से चिह्नित किया जा सके ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।