UP Top News Today: योगी कैबिनेट की बैठक से कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, आगरा में बदमाश ढेर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक से राज्य कर्मचारियों के लिए एक गुड न्यूज निकली है। ट्रांसफर पॉलिसी-2025 को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। उधर, आगरा में हुए एक एनकांउटर में शातिर बदमाश अमन मारा गया है।

UP Top News Today 06 May 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी 2025 को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। कैबिनेट ने राज्य कर्मचारियों की तबादला नीति को मंजूरी दे दी। इसके तहत 15 मई से 15 जून तक सभी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर किए जा सकेंगे। यह नीति सिर्फ साल 2025-26 के लिए है।
उधर, यूपी में एक और बदमाश एनकाउंटर में मारा गया है। मंगलवार की सुबह कारगिल चौराहे के पास बालाजी ज्वैलर्स के शोरूम में लूट के बाद सराफा कारोबारी योगेश चौधरी हत्याकांड का मंगलवार सुबह पुलिस ने खुलासा किया। मामले के एक आरोपी अमन को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
योगी कैबिनेट में बड़ा फैसला, राज्य कमचारियों की तबादला नीति को मंजूरी, 15 मई से सभी विभागों में होंगे ट्रांसफर
समूह 'क' और समूह 'ख' के अधिकारी जो अपने सेवाकाल में संबंधित जिले में तीन साल पूरे कर चुके हों या वे अधिकारी जो अपने सेवाकाल में एक मंडल में सात साल पूरे कर चुके हों को मंडल से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। समूह 'क' और 'ख' के स्थानांतरण संवर्गार कार्यरत अधिकारियों की संख्या के अधिकतम 20% और समह 'ग' और समूह 'घ' के कर्मचारियों के स्थानांतरण संवर्गवार कुल कार्यरत कर्मचारियों की संख्या के अधिकतम 10 प्रतिशत की सीमा तक किए जा सकेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: योगी कैबिनेट में बड़ा फैसला, राज्य कमचारियों की तबादला नीति को मंजूरी, 15 मई से सभी विभागों में होंगे ट्रांसफर
यूपी के 42 जिलों में बढ़े जमीनों के दाम, नया सर्किल रेट लागू; किसानों को फायदा
योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को उनकी जमीन का बेहतर लाभ दिलाने के लिए डीएम सर्किल रेट बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के गाजियाबाद, अमरोहा, मथुरा, संभल व पीलीभीत समेत करीब 42 जिलों में नया डीएम सर्किल रेट पुनरीक्षित कर दिया गया है। और इसे एक-एक करके लागू किया जा रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के 42 जिलों में बढ़े जमीनों के दाम, नया सर्किल रेट लागू; किसानों को फायदा
यूपी में एनकाउंटर में मारा गया एक और क्रिमिनल, 4 दिन पहले शोरूम लूट के बाद की थी ज्वैलर की हत्या
मंगलवार की सुबह यूपी पुलिस ने एक और शातिर बदमाश को आगरा में एक एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक अमन नाम का यह बदमाश ने चार दिन पहले शोरूम लूट के बाद ज्वैलर की हत्या की सनसनीखेज घटना में शामिल था। घटना, शुक्रवार को सुबह 11:45 बजे के आसपास हुई थी। दो नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में घुसकर कर्मचारी रेनू को पिस्टल दिखाकर धमकाया था और लूट को अंजाम दिया था। इस दौरान शोरूम के मालिक योगेश चौधरी ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में एनकाउंटर में मारा गया एक और क्रिमिनल, 4 दिन पहले शोरूम लूट के बाद की थी ज्वैलर की हत्या
गालियां दीं और कार के पीछे लग गए युवक, घबराहट में पुलिस चौकी पहुंचीं मॉडल
आगरा के दयालबाग की रहने वाली मॉडल और एंकर पीएस गीत के साथ रविवार की रात दयालबाग मार्ग पर अभद्रता हुई। एक स्कूटर सवार ने उन्हें गालियां दीं। पत्थर दिखाकर उन्हें भयभीत किया। आरोपित के तीन साथियों ने बाइक से उनकी कार का पीछा किया। घटना से वह बुरी तरह भयभीत हो गईं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गालियां दीं और कार के पीछे लग गए युवक, घबराहट में पुलिस चौकी पहुंचीं मॉडल
मुस्कान-साहिल के जुर्म का लेखा-जोखा तैयार, चार्जशीट के लिए पुलिस को बस ये इंतजार
मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्ममता से हत्या और फिर लाश के टुकड़े कर सीमेंट से नीले ड्रम में पैक कर देने के मामले में पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी। सौरभ मर्डर केस की आरोपी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल के गुनाहों का पूरा लेखाजोखा पुलिस ने तैयार कर लिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुस्कान-साहिल के जुर्म का लेखा-जोखा तैयार, चार्जशीट के लिए पुलिस को बस ये इंतजार
अब शिक्षकों की हाजिरी चेहरा पहचान कर लगेगी, यहां लागू हुआ फेश रिकॉग्निशन सिस्टम
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले चिकित्सकों और शिक्षकों की हाजिरी अब चेहरे की पहचान से लगेगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में फेश रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम लागू हो गया है। यह सभी के लिए अनिवार्य हो गया है। खास बात यह है कि इसकी निगरानी एनएमसी कर रही हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब शिक्षकों की हाजिरी चेहरा पहचान कर लगेगी, यहां लागू हुआ फेश रिकॉग्निशन सिस्टम
अब शिक्षकों की हाजिरी चेहरा पहचान कर लगेगी, यहां लागू हुआ फेश रिकॉग्निशन सिस्टम
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने वाले चिकित्सकों और शिक्षकों की हाजिरी अब चेहरे की पहचान से लगेगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में फेश रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम लागू हो गया है। यह सभी के लिए अनिवार्य हो गया है। खास बात यह है कि इसकी निगरानी एनएमसी कर रही हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब शिक्षकों की हाजिरी चेहरा पहचान कर लगेगी, यहां लागू हुआ फेश रिकॉग्निशन सिस्टम
UP Weather: यूपी में अब 11 मई तक आंधी-पानी, वज्रपात और ओले गिरने की भी चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार सुबह से घने बादल छाए रहे। शाम को धूल भरी आंधी आई तो कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे तापमान में कमी दर्ज की गई। अलीगढ़ में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की जान चली गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: यूपी में अब 11 मई तक आंधी-पानी, वज्रपात और ओले गिरने की भी चेतावनी
प्रमोशन के लिए टीचर ढूंढ रहे शादी-संपत्ति के पेपर; नहीं बताया तो सैलरी भी रुकेगी
यूपी के एडेड डिग्री कालेजों के शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए समर्थ पोर्टल पर अजब-गजब सूचनाएं मांगी जा रही हैं। शिक्षकों से शादी और संपत्ति से संबंधित प्रमाण मांगे जा रहे हैं। एडेड डिग्री कालेजों के ज्यादातर शिक्षकों ने संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है, क्योंकि वह सरकारी कर्मियों की श्रेणी में नहीं आते।
पूरी खबर यहां पढ़ें: प्रमोशन के लिए टीचर ढूंढ रहे शादी-संपत्ति के पेपर; नहीं बताया तो सैलरी भी रुकेगी
बेमेल प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, शिक्षक और 14 साल की छात्रा ने होटल में दी जान
अलीगढ़ में छात्रा और शिक्षक की बेमेल प्रेम कहानी जब परवान नहीं चढ़ी तो दोनों ने साथ में जीवन खत्म करने का फैसला कर लिया। दिल्ली-कानपुर हाईवे स्थित खेरेश्वर चौराहे के पास दि रॉयल रेस्पाइट होटल के कमरे में सोमवार को एक शिक्षक और 14 साल की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बेमेल प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, शिक्षक और 14 साल की छात्रा ने होटल में दी जान
गोरखपुर में जमीन का झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, मोबाइल छीनने की कोशिश
गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में जमीन का झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर मनबढ़ों ने हमला कर दिया। पुलिस से बदसलूकी कर रहे युवकों का पुलिस वालों ने वीडियो बनाना शुरू किया तो वे हाथापाई पर उतर गए। उन्होंने पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन छीनने की कोशिश किए। बाद में थाने की फोर्स मौके पर गई और तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने आई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गोरखपुर में जमीन का झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, मोबाइल छीनने की कोशिश