Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCommunity Activists Demand Completion of Modern Madrasa in Dehradun
मॉडर्न मदरसे का काम पूरा, बच्चों को दाखिला मिले
देहरादून में मुस्लिम कॉलोनी में बन रहे पहले मॉडर्न मदरसे का काम अधूरा पड़ा है। समाजसेवी खुर्शीद अहमद ने कहा कि 25 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन दूसरी किस्त नहीं आई है। उन्होंने वक्फ बोर्ड से...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 6 May 2025 03:09 PM

देहरादून। मुस्लिम कॉलोनी में बन रहे पहले मॉडर्न मदरसे का काम पूरा होने को लेकर अब समाजसेवी भी मांग उठाने लगे हैं। वरिष्ठ समाजसेवी खुर्शीद अहमद ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि स्कूल को मॉडर्न मदरसे में परिवर्तित कर रहे हैं, 25 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। दूसरी किस्त के अभाव में काम अधूरा पड़ा है। बिजली भी कटी है और दाखिले तक नहीं हो रहे हैं। उन्होंने वक्फ बोर्ड प्रबंधन से मांग उठाई है कि बच्चों का जल्द दाखिला लिया जाए, ताकि 150 बच्चों का भविष्य बर्बाद न हो। शिक्षकों का भी वेतन दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।