BSNL यूजर्स की मौज! 14 मई तक इस प्लान के साथ FREE दे रहा 29 दिन की Validity, पाएं अनलिमिटेड कॉल और डेटा BSNL mothers day offer giving 29 days free validity with these plans get unlimited calls and data benefits of 365 days, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL mothers day offer giving 29 days free validity with these plans get unlimited calls and data benefits of 365 days

BSNL यूजर्स की मौज! 14 मई तक इस प्लान के साथ FREE दे रहा 29 दिन की Validity, पाएं अनलिमिटेड कॉल और डेटा

BSNL ने मदर्स डे के मौके पर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बीएसएनएल अपने कुछ प्लान्स के साथ फ्री में 29 दिन तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है। जानिए किन प्लान्स में मिल रहा यह फायदा:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
BSNL यूजर्स की मौज! 14 मई तक इस प्लान के साथ FREE दे रहा 29 दिन की Validity, पाएं अनलिमिटेड कॉल और डेटा

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने मदर्स डे के खास मौके पर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी अपने यूजर्स को खुश करने के लिए कुछ प्लान्स के साथ फ्री में एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है। बीएसएनएल 1499 रुपये और 1999 रुपये वाले प्लान्स के साथ 29 दिन तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है। जिससे अब यूजर्स पहले से ज्यादा दिनों तक इन प्लान्स में मिलने वाले बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं।

BSNL ने इस ऑफर की जानकारी अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल पर साझा की है। कंपनी ने बताया कि मदर्स डे के मौके पर बीएसएनएल 1499 रुपये और 1999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अब ग्राहकों को 29 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:मोबाइल यूजर्स की बल्ले-बल्ले! कल से 120 रुपये तक सस्ते मिलेंगे ये 3 धांसू Plans

अब मिलेगी इन दोनों प्लान्स के साथ इतने दिन की वैलिडिटी

पहले 1499 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों की की वैधता मिलती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर पूरे 365 दिन, यानी पूरे एक साल के लिए कर दिया गया है। वहीं 1999 रुपये में प्लान में जिसमें पहले 365 दिन की वैलिडिटी मिलती थी उसमें अब 380 दिन का वैधता ऑफर की जा रही है।

BSNL के 1499 रुपये वाले प्लान के फायदे

बीएसएनएल के 1499 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले फायदे भी काफी आकर्षक हैं:

अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग: देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा।

100 SMS प्रतिदिन: हर दिन 100 फ्री एसएमएस भेजने का ऑप्शन।

24GB हाई-स्पीड डेटा: इस प्लान में पूरी वैधता अवधि के लिए कुल 24GB डेटा दिया जाता है।

अनलिमिटेड लो-स्पीड डेटा: हाई-स्पीड डेटा खत्म होने के बाद भी 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेशनल फ्री रोमिंग: भारत के किसी भी राज्य में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के रोमिंग की सुविधा।

BSNL का 1999 रुपये वाला प्लान

BSNL अपने 1999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 14 मई तक 380 दिनों की वैधता प्रदान कर रहा है। इस प्लान को खरीदने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 SMS और कुल 600GB डेटा दिया जाएगा। खास बात यह है कि यह 600GB डेटा एक साथ मिलेगा, जिसे यूजर अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 600GB डेटा की खपत के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 80 Kbps रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:Aadhaar Card में गलत नाम, जेंडर या जन्म तिथि होने पर हो सकती है 3 साल की जेल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।