Mystery Burglary in Din Dayal Puram Jewelry and Cash Worth Lakhs Stolen बंद घर से 50 हजार की नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMystery Burglary in Din Dayal Puram Jewelry and Cash Worth Lakhs Stolen

बंद घर से 50 हजार की नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी

Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र के दीनदयालपुरम कालोनी में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये के जेवर चुरा लिए। पीड़ित विनय सिंह ने पुलिस में तहरीर दी है और पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 6 May 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
बंद घर से 50 हजार की नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी

शहर कोतवाली क्षेत्र में नदरई गेट स्थित दीनदयालपुरम कालोनी में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर के ताला तोड़कर 50 हजार रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में दीनदयालपुरम कालोनी निवासी विनय सिंह पुत्र चैतन्य सिंह ने बताया है कि गत 25 अप्रैल को वह परिजनों के साथ अपने बाबा के यहां आगरा गए थे। घर में ताला लगा हुआ था। गत सोमवार को वह आगरा से लौटकर घर आए, घर का ताला टूटा पड़ा था।

सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि चोरों ने उसके घर घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने तहरीर में बताया है कि चोर उनके घर से सोने का एक हार, चार चूड़ी, तीन मंगलसूत्र, दो जोड़ी झुमके, दो जोड़ी झाले, 11 अंगूठी, तीन जोड़ी कुंडल, चार जंजीर, एक टीका, एक घड1h ब्रीटलिंग, एक सूटकेश, चांदी के लक्ष्मी गणेश, चांदी के सिक्के, आठ साड़ी, कम्प्यूटर का मॉनीटर, 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।