पहलगाम आतंकियों को पकड़ने में निर्दोष प्रभावित न हों : उमर
शब्द : 246 ------------ श्रीनगर, एजेंसी पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा

शब्द : 246 ------------ श्रीनगर, एजेंसी पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा सख्त किए जाने के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थानीय निर्दोष लोगों को लेकर चिंता जाहिर की है और कहा है कि आतंकियों को पकड़ने में निर्दोष लोग प्रभावित नहीं होने चाहिए। उमर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों को पकड़े जाने की कोशिश में यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि प्रदेश के बेगुनाह लोग प्रभावित न हों। । मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि कुछ अपराधियों को पकड़ने के लिए अनगिनत स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए।
पहलगाम हमले के बाद कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच पुंछ व राजौरी जिलों में सख्ती से वाहनों की चेकिंग की जा रही है और कुछ लोगों के सामान की भी जांच की जा रही है। महबूबा ने निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की श्रीनगर, एजेंसी पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने भी उप राज्यपाल मनोज सिन्हा को एक पत्र लिखकर गिरफ्तार किए गए बेगुनाह कश्मीरियों को रिहा करने की मांग की है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की कार्यवाही को मनमाना करार दिया और आगामी अमरनाथ यात्रा शुरू होने का जिक्र करते हुए गिरफ्तारी और दंडात्मक उपायों की नीति को समाप्त करने तथा निर्दोष लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सिन्हा से हस्तक्षेप करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अब तक 3,000 से अधिक गिरफ्तारियां और लगभग 100 लोगों को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।