स्कूलों में कराए कामों का रिकॉर्ड 20 सूत्री सदस्यों को कराया जाएगा उपलब्ध
मुजफ्फरपुर में एक बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि स्कूलों में कराए गए कार्यों का पूरा विवरण 20 सूत्री के सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा। विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी ने सरकारी स्कूलों में...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में कराये गये कामों का रिकॉर्ड 20 सूत्री के सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा। मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में विधान पार्षद की मांग पर प्रभारी मंत्री ने यह निर्देश दिया। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूलों में हुए कार्य और उनके भुगतान का पूरा ब्यौरा उपलब्ध करा दिया जाए। विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी ने सरकारी स्कूलों में हुए काम की अनियमितता को लेकर जांच की मांग की है। व्रजवासी ने इसकी जांच सीआईडी से कराने की मांग की है। स्कूलों में सबमर्सिबल से लेकर बेंच-डेस्क में गड़बड़ी तक की जांच की मांग की गई है।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि स्कूलों में जितनी भी योजनाएं चलाई गई हैं और उनका भुगतान किया गया है, उन सभी का पूरा लेखा-जोखा बीस सूत्री के सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। व्रजवासी ने मुजफ्फरपुर को उप राजधानी घोषित करने की मांग भी रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।