Muzaffarpur Schools Work Record to Be Made Available Following Inquiry Demands स्कूलों में कराए कामों का रिकॉर्ड 20 सूत्री सदस्यों को कराया जाएगा उपलब्ध, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Schools Work Record to Be Made Available Following Inquiry Demands

स्कूलों में कराए कामों का रिकॉर्ड 20 सूत्री सदस्यों को कराया जाएगा उपलब्ध

मुजफ्फरपुर में एक बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि स्कूलों में कराए गए कार्यों का पूरा विवरण 20 सूत्री के सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा। विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी ने सरकारी स्कूलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में कराए कामों का रिकॉर्ड 20 सूत्री सदस्यों को कराया जाएगा उपलब्ध

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में कराये गये कामों का रिकॉर्ड 20 सूत्री के सदस्यों को उपलब्ध कराया जाएगा। मंगलवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में विधान पार्षद की मांग पर प्रभारी मंत्री ने यह निर्देश दिया। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूलों में हुए कार्य और उनके भुगतान का पूरा ब्यौरा उपलब्ध करा दिया जाए। विधान पार्षद वंशीधर व्रजवासी ने सरकारी स्कूलों में हुए काम की अनियमितता को लेकर जांच की मांग की है। व्रजवासी ने इसकी जांच सीआईडी से कराने की मांग की है। स्कूलों में सबमर्सिबल से लेकर बेंच-डेस्क में गड़बड़ी तक की जांच की मांग की गई है।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि स्कूलों में जितनी भी योजनाएं चलाई गई हैं और उनका भुगतान किया गया है, उन सभी का पूरा लेखा-जोखा बीस सूत्री के सदस्यों को उपलब्ध कराई जाए। व्रजवासी ने मुजफ्फरपुर को उप राजधानी घोषित करने की मांग भी रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।