Physical Efficiency Test for Home Guard Recruitment 2025 Postponed Due to Technical Issues गृहरक्षक भर्ती : शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई स्थगित, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPhysical Efficiency Test for Home Guard Recruitment 2025 Postponed Due to Technical Issues

गृहरक्षक भर्ती : शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई स्थगित

सीतामढ़ी में गृह रक्षक भर्ती 2025 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से स्थगित कर दी गई है। परीक्षा 5 से 20 मई 2025 तक होनी थी, लेकिन RFID प्रणाली में गड़बड़ी के कारण इसे रोकना पड़ा। प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 7 May 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
गृहरक्षक भर्ती : शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई स्थगित

सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। गृह रक्षक भर्ती 2025 के तहत प्रस्तावित शारीरिक दक्षता परीक्षा को तकनीकी कारणों से तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा 5 मई से 20 मई 2025 तक आयोजित की जानी थी। 5 मई को सिमरा पुलिस केंद्र में परीक्षा का पहला दिन था, लेकिन आरएफआईडी प्रणाली और अन्य तकनीकी उपकरणों में आई गड़बड़ी के कारण परीक्षा को बीच में ही रोकना पड़ा। तकनीकी एजेंसी द्वारा 6 मई को यह स्पष्ट किया गया कि उनके सॉफ़्टवेयर में खराबी आ गई है और वे आगे की परीक्षा संचालन में असमर्थ हैं। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला नामांकन समिति ने आपात बैठक कर पूरे परीक्षा कार्यक्रम को निरस्त करने का निर्णय लिया।

समिति ने कहा कि पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यह निर्णय आवश्यक था। प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे नई तिथि की घोषणा के लिए आधिकारिक वेबसाइट या स्थानीय समाचार पत्रों पर नजर बनाए रखें। परीक्षा की अगली तिथि तकनीकी समस्या के समाधान के बाद घोषित की जाएगी। उम्मीदवारों के बीच परीक्षा रद्द होने से निराशा का माहौल है, लेकिन प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि बहाली प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से आगे बढ़ेगी और किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।