प्रशासन ने बनाए 100 आपदा मित्र, 100 बनाने की तैयारी
Bijnor News - जिला प्रशासन ने 100 आपदा मित्र बनाने की योजना बनाई है, जो युद्ध और आपदाओं में सहायता करेंगे। होमगार्ड को आपदा मित्र बनाया गया है और सभी को 12 दिन का प्रशिक्षण लखनऊ में दिया जाएगा। एनसीसी कैडे्टस भी...

जिला प्रशासन ने 100 आपदा मित्र बना रखे हैं। यह 100 आपदा मित्र बनाने की तैयारी चल रही है। युद्ध से लेकर किसी भी तरह की आपदा में यह आपदा मित्र काम करेंगे। आपदा मित्र सभी होमगार्ड को बनाया गया है। प्रशांत श्रीवास्तव, जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि 100 आपदा मित्र हैं। होमगार्डस को आपदा मित्र बनाया गया है और करीब 100 आपदा मित्र बनाने हैं। हर तहसील से 20-20 आपदा मित्र मांगे गए हैं। सभी को लखनऊ में 12 दिन का प्रशिक्षण लेने के लिए लखनऊ भेज दिया जाएगा। 30 यूपी बटालियन एनसीसी बिजनौर में 1425 कैडे्टस: कैप्टन विश्नलाल एनसीसी कैडे्टस भी आपदा में प्रशासन का सहयोग करते हैं।
एनसीसी कैडे्टस आपदा में प्राथमिक चिकित्सा, राहत सामग्री पहुंचाना, संचार सेवाएं, प्रशासन का सहयोग और युद्ध जैसे हालात में काम करते हैं। एनसीसी कैड्ेटस को राइफल चलाना आता है। कैप्टन विशनलाल ने बताया कि जिले में 30 यूपी बटालियन एनसीसी बिजनौर में 1425 कैडे्टस और 32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर और बिजनौर में 985 एनसीसी कैडे्टस है। बतादें कि जरूरत पड़ने पर रस्सी का पुल बनाने, भोजन, पानी, कपड़े, राहत सामग्री प्रदान कर सकते हैं। मनौवैज्ञानिक सहायता के साथ किसी भी तरह की आपदा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरुक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।