रामपुर तिराहाकांड : राधा मोहन द्विवेदी मामले में नहीं सुनवाई
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहाकांड मामले में सुनवाई नहीं हो सकी क्योंकि न्यायाधीश छुट्टी पर थे। अब अगली सुनवाई 14 मई को होगी। 1994 में आंदोलनकारियों पर पुलिस फायरिंग में सात की मौत हो गई थी, और दुष्कर्म...

मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहाकांड से जुड़े सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण अब 14 मई की तिथि नियत की गई है। 1 अक्तूबर 1994 की रात्रि पृथक राज्य की मांग के लिए दिल्ली जा रहे उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को पुलिस ने रामपुर तिराहे पर रोक लिया था। पुलिस फायरिंग में सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी, जबकि महिलाओं से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के आरोप भी लगे थे। इस मामले में सीबीआई की तरफ हाईकोर्ट के आदेश पर सात मुकदमे दर्ज कराए थे। सीबीआई के लोक अभियोजक धारा सिंह मीणा ने बताया कि सरकार बनाम राधा मोहन द्विवेदी मामले में मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी।
कोर्ट ने सुनवाई के लिए 14 मई की तिथि नियत की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।